एक अनुभवी डॉक्टर ने आईसीयू में लेटे एक दिल के मरीज पर बर्बरता से हमला बोल दिया. डॉक्टर की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई. मामला रूस का है.
हमले के तुरंत बाद लाचार मरीज की मौत हो गई और आरोपी डॉक्टर एंड्री वोतयाकोव ने 24 घंटे की थकाऊ शिफ्ट को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस अब डॉक्टर से पूछाताछ कर रही है. डॉक्टर का पुराना रिकॉर्ड अच्छा है. डॉक्टर ने जिस वक्त मरीज पर हमला किया उससे कुछ देर पहले ही उसकी सर्जरी हुई थी.
तस्वीर में साफतौर पर दिख रहा है कि डॉक्टर और बेड से बंधे हुए मरीज के बीच बहस हो रही है. इसके बाद डॉक्टर पहले मरीज के सिर और फिर उसके दिल के पास घूसे जड़ देता है. डॉक्टर को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हो रही है. उसे यह भी नहीं पता था कि कैमरे का फोकस मरीज के बेड की तरफ ही है.
यह फुटेज वायरल हो चुका है और आरोपी डॉक्टर वोतयाकोव ने सफाई देते हुए कहा है, '24 घंटे की शिफ्ट के बाद मुश्किल भरा दिन था. जैसे ही मैं अपनी टीम के साथ कमरे में पहुंचा मरीज मुझे अपमानजनक नामों से पुकाराने लगा. और इससे मेरा पारा चढ़ गया. हमने उसके बेहद जटिल केस पर बहुत ध्यान दिया था ताकि वह जल्दी ठीक हो सके, लेकिन उसने आभार का एक भी शब्द नहीं कहा.'
डॉक्टर के मुताबिक, 'ऊपर से मैं बेहद थका हुआ था. मैंने आपा खो दिया और अपने सहयोगियों के सामने उसे कई घूसे मार दिए. हमने इलाज जारी रखा, लेकिन मुझे दुख है कि उसे बचाया नहीं जा सका. जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं और मैं मरीज और उसके घरवालों से माफी मांगता हूं.'
हालांकि कैमरे की फुटेज में वोतयाकोव के अलावा और कोई डॉक्टर या नर्स नहीं दिखाई दिया. गौरतलब है कि यह मामला फरवरी का है, लेकिन हाल ही में फुटेज सार्वजनिक किया गया है.