रूस के एक अधिकारी ने बताया कि भारत को सौंपे जाने वाले तीन में से आखिरी युद्धपोत का अंतिम परीक्षण बाल्टिक सागर में शुरू हो चुका है.
यांतर शिपयार्ड के प्रवक्ता सर्गेई मिखाइलोव ने बताया कि जून में भारत को सौंपे जाने वाले इस युद्धपोत का अंतिम परीक्षण शुरू कर दिया गया है. इससे पहले रूस इस कड़ी के तहत आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश भारत को सौंप चुका है.