scorecardresearch
 

तमिलनाडु में रूस के 6 नागरिक डिटेन, परमाणु न्यूक्लियर प्लांट के आसपास आए थे नजर

सूत्रों का कहना है कि इन रूसी नागरिकों से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वे किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहां आए थे और 28 जुलाई को इन्हें वापस रूस लौटना था. 

Advertisement
X
तमिलनाडु में छह रूसी नागरिक डिटेन
तमिलनाडु में छह रूसी नागरिक डिटेन

तमिलनाडु में रूस के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन्हें तमिलनाडु में संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में डिटेन किया गया है. इन लोगों में एक महिला सहित रूस के कुल छह लोग हैं.

Advertisement

इन रूसी नागरिकों को तमिलनाडु के Idinthakarai से हिरासत में लिया गया है. ये सभी तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट जैसे संवेदनशील इलाके के आसपास से डिटेन किया गया है. 

इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग 14 जुलाई को भारत आए थे और पड़ोसी राज्य केरल के वालियुर और तिरुवनंतपुरम में रह रहे हैं. 

सूत्रों का कहना है कि इन रूसी नागरिकों से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वे किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहां आए थे और 28 जुलाई को इन्हें वापस रूस लौटना था. बता दें कि पुलिस को इस इलाके के मछुआरों से इन रूसी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement