scorecardresearch
 

इबोला से मुकाबले के लिए तैयार हो रहा है ‘कैंडिडेट’ टीका

रूस में वैज्ञानिकों के एक समूह ने दुनियाभर में खौफ का प्रयाय बन चुके इबोला वायरस से मुकाबले के लिए एक टीका तैयार किया है. इस टीके का परीक्षण फरवरी में पूरा होगा, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. टीका तैयार करने वाले ये वैज्ञानिक सेंट पीटर्सबर्ग स्थित रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फ्लूएंजा से जुड़े हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रूस में वैज्ञानिकों के एक समूह ने दुनियाभर में खौफ का प्रयाय बन चुके इबोला वायरस से मुकाबले के लिए एक टीका तैयार किया है. इस टीके का परीक्षण फरवरी में पूरा होगा, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. टीका तैयार करने वाले ये वैज्ञानिक सेंट पीटर्सबर्ग स्थित रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फ्लूएंजा से जुड़े हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इबोला से मुकाबला करने वाले टीके का ईजाद युवा वैज्ञानिकों के एक समूह ने किया है. आनुवांशिक स्थायित्व के लिए इस टीके का कई तरह से परीक्षण किया जा रहा है. औद्योगिक उत्पादन शुरू होने तक टीके का नाम ‘कैंडिडेट’ रहेगा.

इस टीके का नमूना रक्षा मंत्रालय के वायरोलॉजी सेंटर को पहले ही भेजा जा चुका है. इसे सबसे पहले पशुओं पर आजमाया जाएगा.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement