scorecardresearch
 

रूस में महिला सैनिकों की संख्या में भारी कटौती

रूस में पिछले पांच साल में महिला सैनिकों की संख्या में दो-तिहाई की कटौती की गई है.

Advertisement
X

रूस में पिछले पांच साल में महिला सैनिकों की संख्या में दो-तिहाई की कटौती की गई है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल येलेना स्टेपनोवा ने बताया, 'वर्ष 2007 की तुलना में महिला सैनिकों की संख्या करीब 30,000 से घटकर 11,000 के आसपास रह गई है, जिसमें 43,000 कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह पिछले कुछ सालों में सैन्य बलों में कटौती की प्रक्रिया का एक हिस्सा है. यह चयनात्मक नीति नहीं है.

स्टेपनोवा ने कहा, 'कोई भी महिला अपनी ताकत और महत्व दिखाने के लिए सेना में नहीं जाती, बल्कि सैन्य क्षेत्र में अपन सामथ्र्य सिद्ध करने जाती हैं.' देश की एकमात्र महिला मेजर जनरल येलेना ने बताया कि सेना में महिलाओं की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement