रूस में पिछले पांच साल में महिला सैनिकों की संख्या में दो-तिहाई की कटौती की गई है. समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, लेफ्टिनेंट कर्नल येलेना स्टेपनोवा ने बताया, 'वर्ष 2007 की तुलना में महिला सैनिकों की संख्या करीब 30,000 से घटकर 11,000 के आसपास रह गई है, जिसमें 43,000 कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.'
उन्होंने कहा कि यह पिछले कुछ सालों में सैन्य बलों में कटौती की प्रक्रिया का एक हिस्सा है. यह चयनात्मक नीति नहीं है.
स्टेपनोवा ने कहा, 'कोई भी महिला अपनी ताकत और महत्व दिखाने के लिए सेना में नहीं जाती, बल्कि सैन्य क्षेत्र में अपन सामथ्र्य सिद्ध करने जाती हैं.' देश की एकमात्र महिला मेजर जनरल येलेना ने बताया कि सेना में महिलाओं की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए.