रूसी रक्षा मंत्रालय ने छह 'बेरीव बीई-200' उभयचर विमानों की खरीदारी के लिए बेरीव एयरक्राफ्ट कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (यूएसी) के एक बयान के हवाले से कहा, 'यह अनुबंध 8.4 अरब रूबल (26.8 करोड़ डॉलर) मूल्य का है.'
बयान में आगे कहा गया, 'प्रथम दो विमानें 'बीई-200सीएचएस' प्रारूप की होंगी. अन्य चार विमानें बीई-200 पीएस प्रकार की होंगी, इसमें अग्निशमन उपकरण नहीं लगा होगा.' रूसी सेना द्वारा 'बीई-200' विमानों की यह पहली खरीदारी है.
यूएसी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय भविष्य में आठ अन्य विमानों की खरीदारी के लिए सौदा कर सकता है.
'बीई-200' विश्व को सबसे बड़ा बहुद्देशीय उभयचर विमान है. इसे आग पर काबू पाने, खोज, राहत, समुद्रीय गश्ती और यात्री एवं माल ढोने के लिए डिजायन किया गया है. यह विमान 12 टन पानी या 7.5 टन सामान या 72 यात्रियों को ढोने में सक्षम है.
मौजूदा समय में पांच 'बीई-200 सीएचएस' अग्निशामक विमानों को रूस के आपात मंत्रालय की सेवा में तैनात किया गया है.