scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमला कर रहे रूस की कुछ मिसाइलें पोलैंड में भी गिरीं, दो लोगों की मौत, आपात बैठक की गई

रूस ने मंगलवार को फिर से यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि जब रूस यूक्रेन के हमला कर रहा था तब उसकी कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
पेंटागन ने दी पोलैंड में मिसाइलें गिरने की जानकारी (फोटो-द टेलीग्राफ)
पेंटागन ने दी पोलैंड में मिसाइलें गिरने की जानकारी (फोटो-द टेलीग्राफ)

रूस ने मंगलवार को फिर से यूक्रेन के कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा समेत कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस की कुछ  मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. पोलिश मीडिया के अनुसार, ये मिसाइलें यूक्रेन की सीमा के पास पोलिश गांव प्रेजेवोडो में गिरी हैं, जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई है. यह मिसाइल हमला उसी समय हुए जब मास्को ने यूक्रेन के सबसे पश्चिमी शहर लवीव पर बैराज मिसालइ लॉन्च की थी. 

Advertisement

वहीं देर रात पोलैंड विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है. वहीं पोलैंड सरकार ने इस रिपोर्ट के बाद कहा कि संकट की स्थिति के कारण शीर्ष नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक की गई है. वही एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड में मिसाइलों के गिरने की खबरों के बाद हंगरी के पीएम ओरबान ने रक्षा परिषद बुलाई है. वहीं  रूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड पर मिसाइलें गिरने की रिपोर्ट को गलत बताया है. उसने कहा कि मामले को तूल देने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं.

इस घटनाक्रम के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने आपात बैठक की. उन्होंने इस बैठक के बाद कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए पोलैंड सेना की कुछ अतिरिक्त यूनिट्स को को तैनात किया गया है. हमारा विशेष ध्यान हवाई क्षेत्र की निगरानी पर है. 

Advertisement

पोलैंड सरकार ने रूस के राजदूत को भी तलब किया है. इसके साथ ही वह यूक्रेन सरकार के भी संपर्क में बने हुए हैं. 

वहीं, इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने वैश्विक नेताओं के साथ बैठक की.

पोलैंड ने मिसाइलें गिरने की अभी नहीं की है पुष्टि (फोटो-द टेलिग्राफ)

नाटो क्षेत्र में मिसाइल गिरने पर एक्शन जरूरी: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पोलैंड में हुए विस्फोटों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा- आतंक हमारे राज्य की सीमाओं तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि नाटो क्षेत्र पर हमला एक बहुत ही गंभीर मामला है. इस पर कार्रवाई करना जरूरी है.

नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे: पेंटागन

पोलैंड में रूसी मिसाइलों गिरने पर पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि हमें मिसाइलें गिरने की जानकारी है लेकिन इस रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए इस समय हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है. जैसे ही हमारे पास कोई अपडेट आएगा, हम इसी सूचना दे देंगे. 

प्रवक्ता ने आगे कहा कि जब हमारी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं और अनुच्छेद 5 (नाटो) की बात आती है तो हम बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हम नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे.

पेंटागन ने रूस को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

अनाज ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरी मिसाइल

Advertisement

द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सीमा से लगभग पांच मील की दूरी पर प्रेजवोडो गांव के पास अनाज ले जा रहे एक ट्रैक्टर पर मंगलवार दोपहर करीब चार बजे से ये मिसाइलें गिरीं.

द टेलिग्राफ ने कुछ फोटो भी जारी की हैं, जिनमें में एक गहरे गड्ढे के पास एक क्षतिग्रस्त ट्रेलर और ट्रैक्टर पड़ा दिखाई दे रहा  है. अग्निशमन दल के अफसर लुकाज कुसी ने बताया कि उसे एक ग्रेन साइलो में विस्फोट की सूचना मिली थी. यहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल को सील कर दिया गया है. 

यूक्रेन में दागी 100 मिसाइलें, कीव में ब्लैकआउट

यूक्रेन के खेरसॉन से पीछे हटने के कुछ ही दिन बार रूस ने फिर से हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि देश के 12 से अधिक शहरों में रूस ने 100 मिसाइलें दागी हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव के आधे हिस्से में बिजली की आपूर्ति बंद होने से अंधेरा पसर गया है. रूसी सेना ने कीव पर दो खतरनाक मिसाइल हमले किए, जिसमें दो आवासीय इमारते तबाह हो गईं. 

Advertisement
Advertisement