रूसी नौसेना ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर निशाना साधते हुए सीरिया के डेर अल-जोर पर सात क्रूज मिसाइलें दागीं. सीरिया के डेर अल-जोर में आईएस का नियंत्रण है.
BSF's Pr.636.3 submarines Velikiy Novgorod & Kolpino launch #Kalibr(3M14K) #SLCM from the Med at targets south-east of Deir ez-Zor in #Syria pic.twitter.com/lqNmINyTNm
— RussianDefence.com (@Russian_Defence) September 14, 2017
ये जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी है. पश्चिमी भूमध्यसागर से रूसी नौसेना ने दो पनडुब्बियों के जरिए सात मिसाइलें फायर कीं.
मंत्रालय ने बताया कि आईएस नियंत्रित डेर अल-जोर के दक्षिण-पूर्वी इलाके के कमांड पोस्ट, कम्युनिकेशन सेंटर और आतंकियों के हथियारों पर निशाना साधा गया.
गौरतलब है कि रूस सीरियाई सेना के साथ मिलकर सीरिया को आईएस आतंकियों से मुक्त कराने की लड़ाई में शामिल है. रूस ने सीरिया में आतंक विरोधी अभियान की शुरुआत के साथ ही भूमध्यसागर में नौसैनिक समूह के साथ जंगी जहाजों को तैनात किया है.