पैराशूट ड्राइवर्स को ले जा रहा रूस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कम से कम 16 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. विमान में कुल 23 लोग सवार थे. एल-410 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह तकरीबन 9:23 मिनट पर क्रैश हो गया.
दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसका एक हिस्सा टूटा नजर आ रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी कि विमान में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इंटफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, विमान रूस की सेना, विमानन और नौसेना की सहायता के लिए स्वैच्छिक सोसायटी का था, जो खुद को एक खेल और रक्षा संगठन बताता है. इस साल की शुरुआत में रूस में दो L-410 विमान दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.