रूस के आपात मंत्रालय ने दक्षिण-पश्चिम चीन के भूकंप प्रभावित सिचुआन प्रांत के लोगों की सहायता के लिए 13 टन राहत सामग्री भेजी है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, रूस के आपातकालीन मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि राहत सामग्री से भरा एक मालवाहक विमान ल्यूशिन आईएल-76 चीन के सिचुआन प्रांत में चेंग्दू हवाई अड्डे पर पहुंचा.
चीन के सिचुआन प्रांत में पिछले सप्ताह भीषण भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई थी. इसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 हजार से अधिक घायल हो गए. भूकंप से चीन को 150 अरब डॉलर से भी अधिक नुकसान होने का आकलन किया जा रहा है.