scorecardresearch
 

आपात स्थिति में उतारा गया रूसी विमान

रूस के सुखोई सुपरजेट 100 (एसएसजे-100) विमान को मास्को से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा. विमान में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.

Advertisement
X

रूस के सुखोई सुपरजेट 100 (एसएसजे-100) विमान को मास्को से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा. विमान में 77 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. विमान मास्को से निजहनी नोवगोरोड जा रहा था. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement

हवाई अड्डा सूचना केंद्र ने कहा है कि एसयु 1226 एरोफ्लोट विमान को कुछ तकनीकी कारणों से आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

एसएसजे-100 श्रेणी के कई विमान पहले भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहे हैं. मई 2012 में एसएसजे-100 श्रेणी का एक विमान इंडोनेशिया के जकार्ता में पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में आठ रूसी नागरिकों सहित 45 लोग सवार थे, लेकिन इसमें कोई नहीं बचा. इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हुई हैं.

Advertisement
Advertisement