रूस में विपक्ष के सबसे बड़े नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक एलेक्सेई नवलनी को रविवार को रूस वापस आते ही मॉस्को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि नवलनी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन से वापस अपने घर आ रहे थे. नवलनी बर्लिन में पिछले महीनों से अपना इलाज करा रहे थे. गौरतलब है कि उन्हें पिछली गर्मियों में जहर दिया गया था.
रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि एक पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. नवलनी की प्रवक्ता कीरा पारमिश ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि बर्लिन से आ रहे नवलनी का विमान पहले मॉस्को के मुख्य हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन अंतिम वक्त में अधिकारियों ने उसे राजधानी के ही एक अन्य एयरपोर्ट शेरमेटयेवो पर उतारने के निर्देश दिए. जिसके बाद विमान से उतरने थोड़ी देर बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
LOOK: Footage captured the moment Alexei Navalny was met by Russian officers at passport control as he landed in Moscow on a plane from Berlin on Sunday pic.twitter.com/QLn4Gs5ULV
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) January 17, 2021
माना जा रहा है कि नवलनी को कथित तौर पर एक निलंबित जेल की सजा की शर्तों के उल्लंघन के मामले में साढ़े तीन सालों की जेल हो सकती है. इस कदम के बाद रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ आलोचना की लहर उठने की संभावना है. यह मामला दुनिया के दूसरे देशों का भी ध्यान खींचने वाला है.
देखें: आजतक LIVE TV
मास्को पहुंचने के बाद नवलनी ने कहा, "मैं यहां उतरा हूं और मैं बता सकता हूं कि मैं यहां पहुंचकर बिल्कुल खुश हूं. यह पिछले 5 महीनों में मेरे लिए सबसे अच्छा दिन है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं भयभीत नहीं हूं. मुझे लगता है कि बॉर्डर कंट्रोल स्टेशन पर चलना ठीक है, मैं इसे पास करूंगा और घर जाऊंगा क्योंकि मुझे पता है कि मैं सही हूं. मुझे पता है कि मेरे खिलाफ सभी आपराधिक मामले फर्जी हैं. वे उस मामले को लेकर मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें यूरोपीय अदालत ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया है. मैं किसी भी चीज से नहीं डरता और मैं आपको भी नहीं होने का आह्वान करता हूं."