scorecardresearch
 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज पर चलाई कार, यूक्रेन के अटैक में हुआ था तबाह

रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को क्रीमिया पुल का दौरा किया है. ये वही पुल है जो रूस और क्रीमिया को जोड़ता है. इस पुल को अक्टूबर में तबाह कर दिया गया था.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया पुल पर कार चलाई
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने क्रीमिया पुल पर कार चलाई

रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को क्रीमिया पुल का दौरा किया है. ये वही पुल है जो रूस और क्रीमिया को जोड़ता है. इस पुल को अक्टूबर में तबाह कर दिया गया था. इस पुल पर अटैक के बाद रूस ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए यूक्रेन पर कई बम बरसाए थे. 19 किलोमीटर लंबा ये पुल रूस के लिए बेहद अहम है. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन पर बमबारी के कई महीनों बाद राष्ट्रपति पुतिन ने क्रिमियन ब्रिज का दौरा किया. साथ ही क्रीमिया पुल पर कार भी चलाई है. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति ने केर्च ब्रिज पर बिल्डरों से भी बात की.

यूक्रेन की सुरक्षा सेवाओं ने हाल ही में इस पुल को निशाना बनाते हुए इस पर भारी बमबारी की थी. इस अटैक में क्रीमिया पुल तबाह हो गया था. तभी से इसकी मरम्मत की जा रही थी.

इस पुल के सैन्य महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद इसी पुल के जरिए रूस क्रीमिया अपने सैन्य बलों को भेज रहा है. क्रीमिया से ही रूस दक्षिणी यूक्रेन के खेरासन और जेपोरीजिया पर आसानी से कब्जा कर पा रहा है. ये ब्रिज रूस के टेलिकम्यूनिकेशन  संपर्क बनाने के लिए भी एक अहम जरिया है.

Advertisement

इस ब्रिज पर एक भयानक ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके से पुल को व्यापक नुकसान हुआ. इस ब्लास्ट से पुल पर बना रेल लाइन जल गया और रोड लाइन तहस-नहस हो गया. इस ब्रिज से गुजर रहे कार्गो ट्रेन से निकल रही आग की लपटें मीडिया की सुर्खियां बन रही है और इन तस्वीरों ने पुतिन की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का पहुंचाया.   

इस पुल पर एक ट्रक के जरिये हमला किया गया. रूस का कहना है कि ट्रक में विस्फोटक था. उन्होंने इस हमले को आतंकी कार्रवाई कहा है. ये हमला तुजला आईलैंड और कर्च के बीच हुआ है.  पुतिन ने कहा है कि "यह स्पष्ट है कि यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस ने पुल पर आतंकवादी हमले का आदेश दिया, संगठित किया और उसे अंजाम दिया". यूक्रेन ने पुल पर हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसका जश्न मनाया है. 

ये भी देखें 


 

Advertisement
Advertisement