रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को खुलासा किया कि उन्होंने बचपन में पायलट और बाद में एक खुफिया अधिकारी बनने का सपना देखा था. दरअसल, रूसी नागरिकों के साथ वार्षिक टेलीविजन डायरेक्ट लाइन सवाल-जवाब उत्तर सत्र के दौरान 71 वर्षीय राष्ट्रपति ने कहा कि एक इंटेलिजेंस ऑफिसर बनने के अपने मुख्य सपने के अलावा, वह एक पायलट बनना चाहते थे.
रूसी टीएएसएस समाचार एजेंसी के मुताबिक पुतिन ने कहा, "मैंने इसके बारे में बात की. अपने जीवन के विभिन्न चरणों में प्रत्येक व्यक्ति का अपने आस-पास के मूल्यों के प्रति एक अलग दृष्टिकोण होता है. मैं एक पायलट बनना चाहता था. लेकिन इससे पहले से ही हाई स्कूल में मैं एक इंटेलिजेंस ऑफिसर बनना चाहता था और जैसा कि आप जानते हैं, मैं बन भी गया."
बता दें कि पुतिन करीब 24 साल से रूस में सत्ता पर काबिज हैं और पिछले हफ्ते उन्होंने घोषणा की थी कि वह दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले वह केजीबी खुफिया एजेंसी में एक अधिकारी के रूप में काम करते थे.
पारंपरिक सवाल-जवाब सत्र को इस साल रूसी और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के साथ पुतिन की साल के अंत में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ जोड़ दिया गया था. बैठक चार घंटे तीन मिनट तक चली. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने नागरिकों और पत्रकारों की 80 से अधिक अपीलों और सवालों का जवाब दिया.
एक वीडियो प्रश्न में सेंट पीटर्सबर्ग के एक छात्र ने पूछा कि क्या उनके पास उनका हमशक्ल हैं? इस पर पुतिन ने कहा कि वह एकमात्र व्यक्ति हैं जो अपनी आवाज में बोल सकते है. उन्होंने कहा कि कुछ हस्तियों ने मजाक में कहा था वह काफी हद तक उनके जैसे दिखते हैं और आवाज भी वैसी ही है. इसके बाद मैंने फैसला किया कि केवल एक ही व्यक्ति को मेरे जैसा दिखना चाहिए और मेरी आवाज में बोलना चाहिए. और वह व्यक्ति मैं खुद हूं. यह वही है पुतिन ने कहा, हमारे सार्वजनिक हस्तियों ने कुछ समय पहले मजाक में कहा था.