scorecardresearch
 

10 बच्चे पैदा करो और 13 लाख इनाम पाओ, पुतिन के ऐलान के बाद क्यों हो रहा है विवाद

राष्ट्रपति पुतिन के सामने रूस की जनसंख्या को लेकर बड़ी चिंता है. ऐसे में इस संकट का मुकाबला करने के लिए पुतिन ने महिलाओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए इनाम देने की योजना बनाई है. इसके तहत 10 बच्चे पैदा करने वाले को एक अरब रूबल यानी करीब 13 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक अनोखे ऑफर का ऐलान किया है. पुतिन के इस ऐलान के तहत ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को इनाम दिया जाएगा, इससे साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. उनके इस ऐलान के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन के सामने रूस की जनसंख्या को लेकर बड़ी चिंता है. देश की जनसंख्या लगातार कम हो रही है. ऐसे में इस संकट का मुकाबला करने के लिए पुतिन ने महिलाओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए इनाम देने की योजना बनाई है. इसके तहत 10 बच्चे पैदा करने वाले को एक अरब रूबल यानी करीब 13 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

महिलाओं को मिलेगा ‘मदर हीरोइन’ अवार्ड 

पुतिन ने ऐलान किया है कि 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को एक अरब रूबल के इनाम के साथ ‘मदर हीरोइन’ नाम का अवार्ड भी दिया जाएगा. बता दें, ये अवार्ड द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी दिया जाता था. साल 1991 में सोवियत संघ के टूट जाने के बाद से रूस ने ये अवार्ड देना बंद कर दिया था.

Advertisement

मार्च के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 

पुतिन ने ये ऐलान ऐसे समय में किया है जबकि रूस में कोरोना के मामले इस साल मार्च महीने के बाद सबसे ज्यादा सामने आए हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध में करीब 50,000 सैनिकों की मौत का अनुमान है. डॉ. मैथर्स ने कहा कि पुतिन का मानना है कि बड़े परिवार वाले लोग ज्यादा देशभक्त होते हैं. 

पुतिन के ऐलान पर उठ रहे सवाल

डॉक्टर मैथर्स के मुताबिक, यह काफी हताशा भरा हुआ है. रूस को जनसांख्यिकी के साथ कठिनाइयां हैं. 1990 के बाद से वास्तव में देश को आबादी बहुत कम हुई है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के अलावा, कोविड महामारी ने वास्तव में रूस की जनसंख्या को काफी पीछे कर दिया था. राष्ट्रपति पुतिन के इस ऐलान पर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि 10 बच्चों की परवरिश की कल्पना कौन कर सकता है? इस बीच वे सभी कहां रहने वाले हैं, रूस में कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्याएं हैं. 

 

Advertisement
Advertisement