रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस कानून पर हस्ताक्षर करने के साथ ही पुतिन के 2036 तक रूस की सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. रूस के संविधान के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, लेकिन नए कानून के आने के बाद पुतिन 2024 में फिर से राष्ट्रपति की दावेदारी पेश कर सकते हैं. व्लादिमीर पुतिन 2018 में चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने थे और 2024 में उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. लेकिन नया कानून आने के बाद माना जा रहा है कि वो 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.
रूस का संविधान कहता है कि कोई भी व्यक्ति लगातार दो बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता. पुतिन 2012 और 2018 में लगातार दो बार राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं. ऐसे में वो 2024 में राष्ट्रपति की दावेदारी पेश नहीं कर सकते थे. इसलिए पुतिन पिछले साल कानून में सुधार का प्रस्ताव लेकर आए थे. इस प्रस्ताव के मुताबिक, 2024 में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें फिर से 6-6 साल के दो कार्यकाल मिल जाएंगे. जुलाई में इस प्रस्ताव को लेकर जनमत संग्रह कराया गया, जिसमें ज्यादातर लोगों ने इसका समर्थन किया. इसके बाद सोमवार को राष्ट्रपति पुतिन ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए और अब ये कानून बन गया.
कानून बनने के बाद 2024 में कार्यकाल खत्म होने के बाद पुतिन चाहें तो 2024 और 2030 के राष्ट्रपति चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वो 2036 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे. इसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि पुतिन जिंदगीभर राष्ट्रपति बने रहना चाहते हैं. हालांकि, पुतिन इस आरोपों को खारिज करते हैं.
पुराने कानून की वजह से ही पुतिन प्रधानमंत्री बने थे
व्लादिमीर पुतिन को रूस की सत्ता में आए दो दशक से ज्यादा वक्त बीत चुका है. दिसंबर 1999 में पुतिन प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 2000 से लेकर 2008 तक राष्ट्रपति रहे. उस वक्त रूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का ही होता था, जिसे 2008 में बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था. क्योंकि पुतिन 2000 से लेकर 2008 तक लगातार दो बार राष्ट्रपति रह चुके थे, इसलिए अब वो तीसरी बार राष्ट्रपति की दावेदारी पेश नहीं कर सकते थे. इसलिए 2008 से 2012 तक पुतिन रूस के प्रधानमंत्री पद पर रहे. इसके बाद 2012 से अब तक राष्ट्रपति हैं. हालांकि, अब पुराना कानून हट चुका है, इसलिए 2024 में पुतिन तीसरी बार फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकते हैं.