रूस के वोरोनिश क्षेत्र में मानसिक रोगियों के एक चिकित्सालय में रविवार को आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी तास ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि घटनास्थल से 19 शव बरामद किए गए हैं, जबकि अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा कि बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि खराब वायरिंग की वजह से भीषण आग लग गई. भीषण आग में एक मंजिला छत भी गिर गई. आग ने अस्पताल के 600 वर्गमीटर हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था.
उस वक्त अस्पताल में 70 लोग मौजूद थे. जिसमें 4 मेडिकल स्टाफ भी था. जिस इमारत में आग लगी हैं, वहां से 57 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है. कुल 21 मरीज अस्पताल में भर्ती थे. रूस की जांच समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी है.