अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका की योजना नहीं है. ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उनके पद से हटाने की कोशिश नहीं कर रहा है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से पोलैंड की राजधानी वारसॉ में शनिवार को दिए गए एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहा था कि भगवान के लिए यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. बाइडेन के इस बयान के एक दिन बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये सफाई आई है.
यरुशलम में एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बाइडेन ने कहा था कि पुतिन को यूक्रेन या किसी के भी खिलाफ युद्ध छेड़ने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बार-बार कहा है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए हमारे पास कोई योजना नहीं है. ये रूस के लोगों पर निर्भर करता है.
रूस ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान पर रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी. क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और ना ही अमेरिकी लोग.’
ये भी पढ़ें