scorecardresearch
 

No To War: जंग के खिलाफ रूसी टीवी चैनल! पूरे स्टाफ ने ऑन-एयर दिया इस्तीफा, सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब भयानक रूप लेता जा रहा है. युद्ध को लेकर रूस को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक रूसी टीवी चैनल के सभी कर्मचारियों ने ऑन एयर इस्तीफा दिया, जिसका वीडियो काफी चर्चा में है.

Advertisement
X
 रूसी टेलीविजन चैनल के पूरे स्टाफ ने लाइव इस्तीफ़ा दिया
रूसी टेलीविजन चैनल के पूरे स्टाफ ने लाइव इस्तीफ़ा दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले
  • रूस को युद्ध के चलते विरोध का सामना करना पड़ रहा है

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग भयानक रूप लेती जा रही है. रूस, यूक्रेन पर लगातार हमले तेज कर रहा है. ऐसे में रूस के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. युद्ध का विरोध खुद रूस में भी होने की ख़बरें सामने आईं, लेकिन अब एक और खबर आ रही है.

जिसमें एक रूसी टेलीविजन चैनल के पूरे स्टाफ ने लास्ट टेलीकास्ट में 'No To War' कहने के बाद ऑन-एयर इस्तीफा दे दिया. टीवी रेन (Dozhd) के कर्मचारियों ने रूसी अधिकारियों द्वारा, यूक्रेन युद्ध के कवरेज पर इसके संचालन को निलंबित करने के बाद यह निर्णय लिया.

Advertisement

चैनल के संस्थापकों में से एक, नतालिया सिंधेवा ने अपने लास्ट टेलीकास्ट में 'No To War' कहा. इसके बाद कर्मचारियों ने स्टूडियो से वाकआउट कर लिया. चैनल ने बाद में एक बयान में कहा कि उसने अब टेलीकास्ट अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. सामूहिक इस्तीफे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

 

वहीं इस्तीफा देने और स्टाफ के बाहर निकलने के बाद, चैनल ने 'स्वान लेक' बैले वीडियो चलाया, जिसे 1991 में सोवियत संघ के पतन के समय रूस में सरकारी टीवी चैनलों पर दिखाया गया था.

इसी बीच रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) पोलैंड पहुंच गए हैं. हाल ही में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि जेलेंस्की युद्ध के बीच देश छोड़कर कहीं चले गए हैं. ऐसे में रूसी मीडिया ने अब उनके पोलैंड में होने की जानकारी दी है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement