दो दिवसीय पनामा दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक बार फिर से आतंकवाद खत्म करने की नसीहत दी है. पनामा के विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो (Janaina Tewaney Mencomo) के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है."
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा, "इस मुद्दे पर हम स्पष्ट हैं. हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो हमारे खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद फैलाता है. हमने हमेशा कहा है कि उन्हें (पाकिस्तान) सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा. हमें उम्मीद है कि हम एक दिन उस स्टेज पर पहुंचेंगे."
आतंकवाद को हथियार बनाकर बातचीत संभव नहीं
ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को नसीहत दी है. इससे पहले दिसंबर 2022 में साइप्रस दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में नसीहत देते हुए कहा था कि आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत के मेज पर नहीं बैठाया जा सकता है.
पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था, "हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता कर लें. हम आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत की मेज पर लाने के लिए मजबूर नहीं होने देंगे."
Arrived in Panama City. Thank Vice Minister for Foreign Affairs @VladimirFrancoS for the warm reception.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 24, 2023
Look forward to a packed bilateral and multilateral agenda. pic.twitter.com/ALxgR1RXfP
पनामा दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
दो दिवसीय पनामा दौरे पर गए विदेश मंत्री सोमवार को पनामा सिटी पहुंचे. वहां पनामा के विदेश मामलों के उप मंत्री व्लादिमीर फ्रैंकोस ने उनका स्वागत किया. पनामा पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री व्लादिमीर फ्रैंकोस का धन्यवाद. द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंडे पर बातचीत के लिए हम तत्पर हैं."
पनामा दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मध्य अमेरिकी देश पनामा में भारतीय कंपनियों के लिए एक लॉजिस्टिक हब तलाशने की संभावनाओं पर चर्चा की.
Honoured to call on President @NitoCortizo of Panama. Conveyed the personal greetings of PM @narendramodi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 24, 2023
His strong resonance with PM Modi’s ‘Panch Prann’ reflects the strength of our Global South bonds and shared outlook for the world. pic.twitter.com/v0k12aL2J3
पनामा में हिंदू मंदिर पहुंचे एस जयशंकर
पनामा दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर पनामा सिटी के एक हिंदू मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 60 वर्षों में पहली बार भारत के विदेश मंत्री पनामा का दौरा कर रहे हैं.
मंदिर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पनामा सिटी में दिन की शुरुआत मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लेने और भारतीय लोगों से मुलाकात के साथ शुरू हुई. भारतीय समुदाय के लोगों में राष्ट्र के प्रति प्यार और समर्पण देखकर बेहद खुशी हुई."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे आश्चर्य हुआ जब मुझे यह बताया गया कि 60 साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री पनामा का दौरा कर रहे हैं. मुझे पता नहीं अब तक हमारी तरफ से प्रयास कम हुए या आपके आमंत्रण में इतना उत्साह नहीं था. हालांकि, 'यह पीएम मोदी का युग है और एक अलग युग है.'
Began the morning in Panama City by seeking divine blessings at the Hindu temple and meeting an enthusiastic Indian community.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 25, 2023
Immensely delighted to see their love and devotion for the nation.
📹: https://t.co/xRuqLT4qV3 pic.twitter.com/C3HxGdI7k7