scorecardresearch
 

पनामा के विदेश मंत्री के सामने ही जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा है कि आतंक फैलाने वाले पड़ोसी से जुड़ना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करना होगा और हमें उम्मीद है एक दिन हम उस स्टेज पर पहुंचेंगे.

Advertisement
X
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो- गेटी)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो- गेटी)

दो दिवसीय पनामा दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक बार फिर से आतंकवाद खत्म करने की नसीहत दी है. पनामा के विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो (Janaina Tewaney Mencomo) के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है."

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा, "इस मुद्दे पर हम स्पष्ट हैं. हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है, जो हमारे खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद फैलाता है. हमने हमेशा कहा है कि उन्हें (पाकिस्तान) सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देने की प्रतिबद्धता को पूरा करना होगा. हमें उम्मीद है कि हम एक दिन उस स्टेज पर पहुंचेंगे."

आतंकवाद को हथियार बनाकर बातचीत संभव नहीं

ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को नसीहत दी है. इससे पहले दिसंबर 2022 में साइप्रस दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में नसीहत देते हुए कहा था कि आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत के मेज पर नहीं बैठाया जा सकता है.

पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था, "हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता कर लें. हम आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत को बातचीत की मेज पर लाने के लिए मजबूर नहीं होने देंगे."

Advertisement

 

पनामा दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

दो दिवसीय पनामा दौरे पर गए विदेश मंत्री सोमवार को पनामा सिटी पहुंचे. वहां पनामा के विदेश मामलों के उप मंत्री व्लादिमीर फ्रैंकोस ने उनका स्वागत किया. पनामा पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मामलों के उप मंत्री व्लादिमीर फ्रैंकोस का धन्यवाद. द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंडे पर बातचीत के लिए हम तत्पर हैं."

पनामा दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मध्य अमेरिकी देश पनामा में भारतीय कंपनियों के लिए एक लॉजिस्टिक हब तलाशने की संभावनाओं पर चर्चा की. 

पनामा में हिंदू मंदिर पहुंचे एस जयशंकर

पनामा दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर पनामा सिटी के एक हिंदू मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 60 वर्षों में पहली बार भारत के विदेश मंत्री पनामा का दौरा कर रहे हैं. 

मंदिर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पनामा सिटी में दिन की शुरुआत मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लेने और भारतीय लोगों से मुलाकात के साथ शुरू हुई. भारतीय समुदाय के लोगों में राष्ट्र के प्रति प्यार और समर्पण देखकर बेहद खुशी हुई."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मुझे आश्चर्य हुआ जब मुझे यह बताया गया कि 60 साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री पनामा का दौरा कर रहे हैं. मुझे पता नहीं अब तक हमारी तरफ से प्रयास कम हुए या आपके आमंत्रण में इतना उत्साह नहीं था. हालांकि, 'यह पीएम मोदी का युग है और एक अलग युग है.'

 

 

 

Advertisement
Advertisement