scorecardresearch
 

'जिंदगी खटाखट नहीं है, यहां कड़ी मेहनत की जरूरत...', विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी पर तंज

जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ खटाखट नहीं होता है, बल्कि कोई मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.

Advertisement
X
जयशंकर ने राहुल गांधी पर कसा तंज
जयशंकर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व्यक्ति को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती और जीवन ‘खटाखट’ नहीं है. विदेश मंत्री जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

विदेश मंत्री ने बदलते भारत और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए बुनियादी ढांचे के विकास के बारे विस्तार से बताया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का परोक्ष संदर्भ दिया.

जयशंकर ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए आवश्यक विशाल मानव संसाधनों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब तक हम मानव संसाधन (Human Resources) विकसित नहीं कर लेते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. जब तक आप बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर लेते, जब तक आपके पास नीतियां नहीं होतीं. इसलिए जीवन ‘खटाखट’ नहीं है. जीवन में कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.जीवन कर्मठता है.’

जीवन खटाखट नहीं- विदेश मंत्री

 विदेश मंत्री ने कहा, 'कुछ लोग हमारे चीन से आयात करने पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि हम चीन से इतना आयात क्यों कर रहे हैं. 1960, 70, 80 और 90 के दशक के दौरान सरकारों ने विनिर्माण यानि मैन्युफैक्चरिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब हमने इसका हल खोजने की कोशिश की तो लोगों ने कहा कि हमारे पास संसाधन नहीं हैं और हमें कोशिश नहीं करनी चाहिए. मजबूत मैन्युफैक्चरिंग के बिना आप प्रमुख वैश्विक ताकत कैसे बन पाएंगे. इसके लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नीतियों की जरूरत होती है. जीवन खटाखट नहीं है, जीवन कड़ी मेहनत है. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमने दी आरक्षित वर्ग को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां, खटाखट स्कीम वाले पिकनिक मनाने गए, बोले CM योगी

राहुल ने लोकसभा चुनाव में किया था 'खटाखट' का वादा

उन्होंने कहा, ‘जिस किसी ने भी नौकरी की है और कड़ी मेहनत से काम किया है, वह यह जानता है. इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी.’

आपको बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के लिए अभियान के तहत एक चुनावी रैली के दौरान, गांधी ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो वह देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करेगी. उन्होंने कहा था कि ये रुपये ‘खटाखट’ यानी तुरंत ट्रांसफर होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement