scorecardresearch
 

IS ने जला दी सद्दाम हुसैन की कब्र

इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र को तिकरित शहर में इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट (IS) के बीच चल रही लड़ाई में भारी नुकसान पहुंचा है. स्‍थानीय अधिकारियों ने दावा किया है कि सद्दाम की कब्र को जला दिया गया है. हालांकि कब्र पूरी तरह से तबाह नहीं हुई है.

Advertisement
X
सद्दाम हुसैन (FILE PHOTO)
सद्दाम हुसैन (FILE PHOTO)

इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र को तिकरित शहर में इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट (IS) के बीच चल रही लड़ाई में भारी नुकसान पहुंचा है. स्‍थानीय अधिकारियों ने दावा किया है कि सद्दाम की कब्र को जला दिया गया है. हालांकि कब्र पूरी तरह से तबाह नहीं हुई है.

Advertisement

इराकी सेनाएं 48 घंटों के भीतर तिकरित शहर के मध्य तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर चुकी हैं और इससे रविवार को सद्दाम के पैतृक शहर के उत्तर और दक्षिण में लड़ाई तेज हो गई है. मीडिया में आए एक वीडियो में तिकरित के दक्षिण में ओउजा गांव में स्थित सद्दाम के भव्य मकबरे के अवशेषों में कब्र की छत के खंभे नजर आ रहे हैं. कभी भव्य मकबरे में रखी सद्दाम की पोस्टर के आकार की फोटो उस ठोस मलबे में कहीं भी नजर नहीं आ रही है.

शिया मिलिशिया के एक अधिकारी कप्तान यासेर नुमा ने बताया, 'इस क्षेत्र में IS आतंकियों ने बड़ी संख्या में लड़ाके जुटाए हैं क्योंकि सद्दाम की कब्र है. IS ने तिकरित पर पिछले साल जून से कब्जा किया हुआ है. उसने अगस्त में घोषणा की थी कि यह कब्र पूरी तरह से तबाह कर दी गई है लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इसमें सिर्फ तोड़फोड़ की गई और इसे जलाया गया.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement