लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने दावा किया कि उसने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना से पहले वहां का दौरा नहीं किया था.
एक बयान जारी कर जमात उद दावा के प्रमुख सईद ने कहा, ‘मैं नियंत्रण रेखा पर नहीं गया जहां भारतीय सैनिकों की मौत हुई’.
भारत के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बयान दिया था कि सईद ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था. इस बयान पर हैरत जताते हुये सईद ने कहा, ‘भारत के पास मेरी वहां मौजूदगी का कोई सबूत नहीं है. भारतीय दावा पूरी तरह आधारहीन है.’ उसने कहा, ‘अगर भारत नियंत्रण रेखा पर मेरी मौजूदगी सिद्ध कर दे तो मैं उसके अन्य आरोपों को स्वीकार करने को तैयार हूं.’
सईद पर 2008 में मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोप है जिसमें 166 लोग मारे गये थे. सईद ने कहा कि जो लोग भारत को ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ का स्तर देना चाहते हैं उन्हें भारत का असली चेहरा देखना चाहिये.