scorecardresearch
 

'वही यहूदी खून...' रूसी विदेश मंत्री ने जेलेंस्की की तुलना हिटलर से की, इजरायल नाराज

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की तुलना ऑस्ट्रिया में जन्मे जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है. उनके बयान के बाद इजरायल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के पीएम को लेकर बयान दिया है. (File Photo)
रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के पीएम को लेकर बयान दिया है. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- हिटलर और जेलेंस्की दोनों नाजी
  • इजरायल ने रूसी राजदूत को तलब किया

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लावरोव ने कहा कि हिटलर और जेलेंस्की दोनों नाजी हैं और उनमें 'यहूदी खून' है. लावरोव के बयान पर इजरायल ने नाराजगी जताई है.

Advertisement

लावरोव ने आगे कहा कि जेलेंस्की की यहूदी होना उनके नाजीवाद को कम नहीं कर देता है. एडोल्फ हिटलर का भी खून यहूदी  था. लावरोव के बयान पर इजरायल ने नाराजगी जताई है. इजराइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने कहा कि रूसी विदेश मंत्री का ये बयान 'अक्षम्य, अपमानजनक और एक ऐतिहासिक गलती भी है. 

 

इजरायल ने रूसी राजदूत को तलब किया

उन्होंने कहा- यहूदियों ने खुद की हत्या नहीं की है और नस्लवाद का सबसे निचला स्तर खुद यहूदियों पर यहूदी विरोधी का आरोप लगाना है. इधर, लावरोव के बयान के बाद इजरायल ने रूसी राजदूत को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है.

 

यूक्रेन के संस्कृति और सूचना नीति मंत्रालय के तहत सामरिक संचार और सूचना सुरक्षा केंद्र ने लावरोव के हवाले से कहा- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की यहूदीता उनके नाजीवाद को नकारती नहीं है. एडॉल्फ हिटलर का भी यहूदी खून था.

Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच 68 दिन से युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच 68 दिन से युद्ध चल रहा है. जिससे यूक्रेन के हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. यूक्रेन अशांत देखा जा रहा है. दुनियाभर से यूक्रेन को मदद जरूर मिली है और उसका सिलसिला जारी है. लेकिन रूस के खतरनाक इरादों को रोकने में अब तक कामयाबी हाथ नहीं लगी, और नतीजा ये कि अब रूस ने पूर्वी यूक्रेन को मटियामेट करने का प्लान तैयार कर लिया है. यूक्रेन पर बारूद तबाही बनकर बरस रही है. यूक्रेन के शहर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement