scorecardresearch
 

अमेरिका में तूफान के कारण तीन रिएक्टर बंद

अमेरिका में चक्रवाती तूफान सैंडी की वजह से ट्रांसमिशन नेटवर्क पर असर पड़ने और कूलिंग सिस्टम को किसी खतरे से बचाने के लिए तीन परमाणु बिजली रिएक्टर को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
सैंडी तूफान
सैंडी तूफान

अमेरिका में चक्रवाती तूफान सैंडी की वजह से ट्रांसमिशन नेटवर्क पर असर पड़ने और कूलिंग सिस्टम को किसी खतरे से बचाने के लिए तीन परमाणु बिजली रिएक्टर को बंद कर दिया गया है.

Advertisement

पिछले साल जापान में फुकुशिमा परमाणु आपदा के कारण यहां के परमाणु संयंत्रों पर भी चिंता के बादल मंडरा रहे थे लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इससे लोगों को कोई खतरा नहीं है.

न्यू जर्सी की मुख्य बिजली कंपनी पीएसईजी परमाणु ने डेलावर नदी के हनकाक्स ब्रिज स्थित सलेम एक इकाई को बंद कर दिया. बताया गया कि इसका समूचे जल प्रसार पंप पर असर पड़ा है.

न्यूयार्क के स्क्रीबा में नाइन माइल प्वाइंट इकाई वन और न्यूयार्क के ही बुकानेन में इंडियन प्वाइंट रिएक्टर को भी बंद कर दिया गया था.

बिजली कंपनी इंटर्जी ने कहा कि इंडियन प्वॉइंट संयंत्र को बाह्य इलेक्ट्रिक ग्रिड मामलों के कारण बंद किया गया.

देश के सबसे पुराना परमाणु संयंत्र ओयस्टर क्रीक संयंत्र को भी ‘अलर्ट’ पर रखा गया है. न्यूजर्सी के लेसी शहर में स्थित यह संयंत्र 43 साल पुराना है.

Advertisement

परमाणु नियामक संस्था ने कहा है कि तूफान के दौरान सभी संयंत्रों की निगरानी की गयी और इससे कोई खतरा नहीं था. परमाणु नियामक आयोग के प्रवक्ता नील शीहान ने कहा कि अभी सब कुछ नियंत्रण में है. किसी भी संयंत्र की आधारभूत संरचना को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement