scorecardresearch
 

US: सारा सैंडर्स को रेस्तरां से निकाला बाहर, ट्रंप के लिए काम करने को लेकर नाराजगी

मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा पर प्रवासी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की विवादित नीति को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बढ़ते दबाव के बीच सैंडर्स राष्ट्रपति की दूसरी ऐसी शीर्ष सहयोगी हैं जिन्हें हाल के दिनों में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स
प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स

Advertisement

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स को शुक्रवार को एक रेस्तरां से बाहर निकाल दिया गया. मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा पर प्रवासी बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की विवादित नीति को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बढ़ते दबाव के बीच सैंडर्स राष्ट्रपति की दूसरी ऐसी शीर्ष सहयोगी हैं जिन्हें हाल के दिनों में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है.

वर्जिनिया के लेग्जिंग्टन स्थित रेड हेन रेस्टोरेंट की सह-मालकिन स्टीफनी विल्किंसन ने ट्रंप प्रशासन के विरोध के तौर पर सैंडर्स और उनके परिजनों को  रेस्टोरेंट से बाहर जाने को कहा. सैंडर्स ने बाद में ट्वीट किया, ‘उसकी हरकतें मुझसे कहीं ज्यादा खुद उसके बारे में बयान करती हैं.’

सारा ने ट्वीट किया, ‘मैं हमेशा लोगों से आदर से पेश आती हूं, जिसमें वे भी शामिल हैं जिनसे मैं असहमत होती हूं. मैं ऐसा करना जारी रखूंगी.’

Advertisement

स्टीफनी ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि उनका मानना है कि सैंडर्स एक अमानवीय और अनैतिक प्रशासन के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा कि वह दोबारा ऐसा करतीं. स्टीफनी ने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ के अनुरोध पर सैंडर्स को रेस्तरां से जाने के लिए कहा.

सैंडर्स से हुई उनकी बात के बारे में स्टीफनी ने कहा, ‘मैंने स्पष्ट कहा कि रेस्तरां के कुछ मानक हैं जिन्हें, मेरा मानना है, बरकरार रखना है, जैसे कि ईमानदारी, करुणा और सहयोग.’ स्टीफनी ने कहा, 'मैंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहूंगी कि आप यहां से चली जाएं.’

ट्रंप के फैसले का विरोध

यह घटना ऐसे समय में हुई जब पिछले दिनों ही वॉशिंगटन डीसी के एक मेक्सिकन रेस्तरां में गृह मंत्री क्रिस्टेन नील्सन के खिलाफ नारेबाजी और टिप्पणियां की गई थीं. दोनों मामले तब सामने आए हैं जब मेक्सिको सीमा पर प्रवासी बच्चों को अपने माता-पिता से अलग करने की विवादित नीति को लेकर अमेरिकी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने परिवारों को अलग किए जाने पर रोक लगा दी है, लेकिन उनका कहना है कि वह जरा भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सैंडर्स के पिता और अरकनसास के पूर्व गवर्नर माइक हकेबी ने रेस्तरां के कदम को कट्टरता करार दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement