scorecardresearch
 

Exclusive: सेटेलाइट में कैद हुई चीनी हलचल, LAC पर जारी हैं चीन की हरकतें

इंडिया टुडे को स्पेस कंपनी कैपेला से प्राप्त हुईं सेटेलाइट इमेजेस का विश्लेषण करने के बाद ये बात साबित होती है कि चीनी सेना ने बॉर्डर एरिया में मामूली से बदलाव किए हैं. इंडिया टुडे को प्राप्त सेटेलाइट इमेज से LAC पर चीनी सेना की उपस्थिति के बारे में प्रमाणित होता है.

Advertisement
X
Satellite imagery from Capella Space shows recalibration of Chinese ground forces along LAC (Illustration by Ankit Kumar/India Today)
Satellite imagery from Capella Space shows recalibration of Chinese ground forces along LAC (Illustration by Ankit Kumar/India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LAC पर दिखी चीन की हरकत
  • इंडिया टुडे को मिले एक्सक्लूसिव सेटेलाईट इमेज
  • गोगरा पोस्ट पर चीनी सेना की उपस्थिति जारी है

गर्मियों के साथ ही पहाड़ों पर बर्फ का पिघलना जारी है. ऐसे में भारत-चीन सीमा पर चीनी सेना द्वारा अपनी पोजीशन में दोबारा से बदलाव किया जा रहा है. चीनी सेना ने हॉट स्प्रिंग्स एरिया और लद्दाख के गोगरा एरिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. इंडिया टुडे को स्पेस कंपनी कैपेला से प्राप्त हुईं सेटेलाईट इमेजेस का विश्लेषण करने के बाद ये बात साबित होती है कि चीनी सेना ने बॉर्डर एरिया में मामूली से बदलाव किए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे को प्राप्त सेटेलाइट इमेज से LAC पर चीनी सेना की उपस्थिति के बारे में प्रमाणित होता है, हालांकि कुछ फॉरवर्ड पोजीशंस (अग्रिम मोर्चे) पर चीनी सेना की उपस्थिति में कमी आई है, लेकिन बैकवर्ड पोजीशंस पर चीनी जत्थों का कंट्रोल अभी भी पहले की ही तरह है और वहां नए आवास और बंकर भी बनाए जा रहे हैं.

क्लिक करें: भारत की कूटनीति और आर्मी का दिखा दम, पूर्वी लद्दाख में फिंगर 4 से पीछे हटी चीनी सेना, हटाए ढांचे

बीते महीनों में भारत और चीन के बीच लगातार वार्ता हुईं हैं, जिसके बाद गलवान नदी घाटी और पैन्गोंग लेक एरिया में दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटा लिया. लेकिन LAC की बाकी जगहों पर चीनी सेना की उपस्थिति बनी हुई है.

SAR satellite image of a PLA post near Gogra © Capella Space via India Today
SAR satellite image of a PLA post near Gogra © Capella Space via India Today

गोगरा पोस्ट पर चीनी सेना ने साल 2020 के जुलाई महीने के आसपास नए निर्माण करना शुरू कर दिया था. दोनों सेनाओं के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देश कुछ पीछे हटे भी लेकिन इन नई सेटेलाईट इमेजेस से पता चलता है कि गोगरा पोस्ट के आसपास चीनी पोस्ट और वाहन बने हुए हैं.

Advertisement
Caption: Satellite image of a PLA post near Gogra
Satellite image of a PLA post near Gogra

गोगरा पोस्ट की फरवरी, 2021 की ऑप्टिकल सेटेलाईट इमेज और 12 अप्रैल की सिंथेटिक-एपर्चर रडार (एसएआर) सेटेलाईट इमेज की तुलना करने पर पता चलता है कि यहां के आसपास के क्षेत्र में अभी यथास्थिति बनी हुई है

Caption: Satellite image of a PLA post near Gogra 
Satellite image of a PLA post near Gogra 

हॉट स्प्रिंग के आसपास पहले कुछ जगहों पर PLA की उपस्थिति थी, उसमें भी अब मामूली से बदलाव किए गए हैं.

Satellite image showing possible recalibration by PLA near Hot Springs © Capella Space via India Today
Satellite image showing possible recalibration by PLA near Hot Springs © Capella Space via India Today

इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है. लंबे समय तक इस कठिन क्षेत्र में रहने के लिए लोजिस्टिक्स और मानव संसाधन की तैनाती के कारण इस क्षेत्र में भी मामूली बदलाव की संभावना है. हालांकि हॉट स्प्रिंग्स के पास बैकवर्ड पोजीशन में जहां पिछले साल भी चीनी सेना ने स्थायी निर्माण किया था, उसपर अब भी चीनी अधिग्रहण जारी है.

Satellite images show active PLA posts near Hot Springs © Capella Space via India Today
Satellite images show active PLA posts near Hot Springs © Capella Space via India Today

भारत और चीन के बीच विवादित क्षेत्रों में से एक डेप्सांग भी है, पिछली साल यहां चीनी सेना ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया था.

 

  • क्या गलवान घटना के बाद चीन पर भारत को और सख्त कदम उठाने चाहिए?

Advertisement
Advertisement