मलेशिया ने आज कहा कि दक्षिण हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई एयरलाइन के विमान का पता लगाने में अब तक मिले सबसे विश्वसनीय सुराग के तौर पर उपग्रह के नए चित्रों में 122 अहम वस्तुएं दिखाई दी हैं.
मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशमुद्दीन हुसैन ने कहा कि फ्रांस द्वारा उपलब्ध कराए गए नए उपग्रह चित्रों में दक्षिण हिंद महासागर में पर्थ से करीब 2,557 किलोमीटर दूर 122 महत्वपूर्ण वस्तुएं दिखाई दीं.
हिशमुद्दीन ने कहा कि ये वस्तुएं आकार में 1 मीटर से 23 मीटर तक की हैं और तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है जो इस मामले में खोजबीन की अगुवाई कर रहा है.
मलेशियन रिमोट सेंसिंग एजेंसी (एमआरएसए) को फ्रांस से उपग्रह की नई तस्वीरें प्राप्त हुई थीं. हिशमुद्दीन ने कहा कि ये तस्वीरें अब तक की सबसे विश्वसनीय सुराग हैं.