सऊदी के एयर फॉर्स सार्जेंट को रेप करने के अपराध में जिन्दगी के 35 साल जेल में गुजारने की सजा सुनाई गई. मजेन अल-ओ-तयबी नाम का यह एयर फॉर्स सार्जेंट नाबालिग के साथ रेप करने के जुर्म पकड़ा गया था.
हाल ही में अल-ओ-तयबी को 35 साल जेल में रहने की सजा सुनाई गई. बताया जाता है कि 25 वर्षीय अल-ओ-तयबी को सन् 2012 में लास वेगास कैसिनो होटल में 13 साल के लड़के का अपहरण करके उस नाबालिग बच्चे के साथ रेप करने का गुनहगार पाया गया था.
लास वेगास कोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक अल-ओ-तयबी पैरोल के लायक ही नहीं है और अगर 35 साल के बाद पैरोल पर छोड़ा भी गया तो उस पर निगरानी करनी होगी.