सऊदी सरकार के आदेश के बाद मक्का के पवित्र काबा का मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है. मेंटेनेंस का काम 9 दिसंबर यानी शनिवार से शुरू किया गया है. काबा की मरम्मत करने में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है.
मेंटेनेंस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काबा के चारों ओर एक बैरियर लगाया गया है और मेंटेनेंस में लगे मजदूर उमराह कर रहे लोगों के बीच मस्जिद परिसर की सफाई कर रहे हैं. हज और उमराह करने के लिए प्रति वर्ष लाखों मुसलमान सऊदी अरब जाते हैं.
मरम्मत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
सऊदी प्रेस एजेंसी एपीए के मुताबिक, काबा का मेंटेनेंस सऊदी वित्त मंत्रालय के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की देखरेख और संबंधित सरकारी एजेंसियों के समन्वय से किया जाता है. मेंटेनेंस के दौरान लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए वर्कफ्लो को प्राथमिकता दी जाती है. मेंटेनेंस में वर्षा जल निकासी के लिए बनी ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत, छत को संगमरमर से ढंकना, वाटर वाल्वो को सही करना और दरवाजों की मरम्मत करना शामिल है.
Maintenance works taking place inside the Ka’bah! pic.twitter.com/UfAqlnR1Xn
— The Holy Mosques (@theholymosques) December 9, 2023
सऊदी किंग सलमान की ओर से काबा की मरम्मत कराने का फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि किंग सलमान काबा समेत सऊदी की दो पवित्र मस्जिद के संरक्षक हैं. किंग सलमान ने काबा की मरम्मत कराने का फैसला काबा को संरक्षित रखने के प्रयासों के तहत लिया है जिससे यह पवित्र मस्जिद अपनी सर्वोत्तम स्थिति में बनी रहे.
Periodic maintenance work has begun on the elements of the Kaaba, to preserve all its elements in the most beautiful way. pic.twitter.com/TUjvOVg1KF
— The Holy Mosques (@theholymosques) December 10, 2023
सऊदी की जीडीपी में हज और उमराह का अहम योगदान
मक्का में होने वाली हज और उमराह का सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है. साल-दर साल हज के लिए जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हज और उमराह से सऊदी की जीडीपी को 12 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होती है, जो सऊदी की कुल जीडीपी का करीब 7 फीसदी है. तेल के बाद हज और उमराह से सऊदी अरब को सबसे ज्यादा कमाई होती है.