क्या आपने कभी किसी करोड़पति भिखारिन के बारे में सुना है? जी हां, सऊदी अरब में एक भिखारिन की मौत के बाद पता चली है उसकी छह करोड़ की दौलत. उसके पास कई शानदार मकान के अलावा सोने के सिक्के और जेवरात भी मिले हैं. लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी वह 50 सालों तक भीख ही मांगती रही. शायद वह दुनिया की सबसे दौलतमंद भिखारिन थी.
भिखारी का नाम लेते ही आंखों के सामने लाचारी और गरीबी की तस्वीर सामने आती है. लेकिन सऊदी अरब के जेद्दा शहर की ईशा नाम की भिखारिन तो करोड़ों की मालकिन निकली.
ईशा की मौत के बाद उसके पास करीब साढे छह करोड़ रुपये की संपत्ति मिली. ईशा के चार मकानों की कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, उसके पास से दो करोड़ रुपये के सोने के सिक्के और जेवरात मिले हैं.
आंखों से लाचार ईशा ने जेद्दा में 50 साल तक भीख मांगी. ईशा के साथ भीख मांगने वाले एक दूसरे भिखारी के मुताबिक उसका कोई रिश्तेदार नहीं था. उसने अपनी वसीयत में लिखा है कि उसकी सारी संपत्ति गरीबों में बांट दी जाए.
दरअसल, मां और बहन की मौत के बाद उनकी संपत्ति भी ईशा को मिल गई थी और फिर उसकी संपत्ति करोड़ों में पहुंच गई.
एक बार किसी ने ईशा को भीख न मांगने की सलाह दी तो उसने कहा कि वो बुरे वक्त के लिए पैसे जमा कर रही हैं. लोगों के मुताबिक उसे भीख मांगने की आदत थी. लेकिन एक खास बात यह है कि उसने अपने घरों में रहने वाले किरायेदारों से कभी एक पैसा भी नहीं लिया.