सऊदी अरब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में एक सड़क हादसे में 35 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, इस सड़क हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं. एजेंसी ने पुलिस का हवाला देते हए बताया कि बुधवार शाम 7 बजे पवित्र शहर मक्का को जोड़ती सऊदी अरब के मेदिना में बड़ा हादसा हो गया. कहा जा रहा है कि चार्टर्ड बस एशियाई और अरब नागरिक सवार थे. यह हादसा बस और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ.
#BREAKING | At least 30 pilgrims were killed and five injured in an accident between a bus and a car in #SaudiArabia pic.twitter.com/jQC43YEIWP
— Ahmed Jahaf احمد جحاف (@A7medJa7af) October 16, 2019
हादसे के कारणों की जांच शुरू
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, हालांकि उन्हें हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पहले ऐसी खबर आई थी कि सऊदी अरब में खुदाई मशीन से बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में 35 विदेशियों की मौत हो गई.
35 foreigners dead as bus crashes with excavator in Saudi Arabia, reports AFP quoting state media pic.twitter.com/GovAtj4mR0
— ANI (@ANI) October 17, 2019
हादसा मदीना से 170 किलोमीटर दूर हिजरा रोड पर अल-अखल गांव के पास हुआ. वहीं तीर्थयात्रियों से भरी बस में 39 लोग सवार थे. हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.