scorecardresearch
 

सऊदी अरब ने ईरान से तोड़े रिश्ते

सऊदी अरब ने ईरान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए हैं और देश में ईरान के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल-अल-जुबेर ने कहा कि उन्होंने ईरान में शनिवार देर रात सऊदी अरब के दूतावास पर हुए हमले के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दे दी है.

Advertisement
X
सऊदी अरब और ईरान के संबंध दशकों से हैं खराब
सऊदी अरब और ईरान के संबंध दशकों से हैं खराब

सऊदी अरब ने ईरान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर दिए हैं और देश में ईरान के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल-अल-जुबेर ने कहा कि उन्होंने ईरान में शनिवार देर रात सऊदी अरब के दूतावास पर हुए हमले के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दे दी है.

Advertisement

उन्होंने ईरान की राजधानी तेहरान स्थित यूएई के दूतावास और देश के एक अन्य शहर मशहाद में स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमले नहीं रोकने के लिए ईरानी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. दरअसल शनिवार को ईरान के उग्र प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. ये लोग सऊदी अरब में प्रमुख शिया नेता निम्र अल निम्र सहित 47 लोगों को फांसी देने का विरोध कर रहे थे. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सऊदी अरब सरकार द्वारा 47 लोगों को फांसी दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया था.

ईरान के उपविदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि सऊदी अरब शेख निम्र को फांसी देकर अपनी इस भारी गलती से बच नहीं सकता. ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि सऊदी अरब को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मध्य पूर्व के देशों में ईरान और सऊदी अरब के बीच पिछले कई दशकों से तनावपूर्ण संबंध हैं. सऊदी अरब द्वारा निम्र अल निम्र को फांसी दिए जाने के बाद मध्य पूर्व के शिया बहुसंख्यक देशों में विरोध हो रहे हैं. कुछ पश्चिमी देशों ने भी निम्र अल निम्र की फांसी पर चिंता व्यक्त की है. सऊदी अरब ने ईरान के साथ अपनी हवाई सेवाएं भी खत्म कर ली हैं.

Advertisement
Advertisement