सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मिली मौत की सजा मंगलवार को दी. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने एक बयान के हवाले से बताया कि मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और देश के शिया अल्पसंख्यकों के गढ़ ईस्टर्न प्रांत में की गई है.
#UPDATE Saudi Arabia on Tuesday executed 37 of its citizens convicted of terrorism offences, three years after another mass execution that ultimately led to a break in relations with Iran https://t.co/rP3zoZHrHh
— AFP news agency (@AFP) April 23, 2019
एजेंसी के मुताबिक 'आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा अपनाने और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए आतंकवादी प्रकोष्ठ बनाने के लिए इन लोगों को मौत की सजा दी गई'. एसपीए द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, सऊदी अरब में इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 100 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है.