प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वॉशिंगटन दौरा संपन्न कर सऊदी अरब पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां दो दिन रहेंगे. मोदी की तीन देशों की यात्रा में सऊदी अरब अंतिम पड़ाव है. पीएम मोदी ने रियाद में करीब 30 लाख प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. रियाद में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखे.
भारतीयों के बीच पीएम मोदी
सऊदी अरब के रियाद में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत मानवीय मूल्यों में भरोसा करने वाला देश है. दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है. पीएम ने कहा कि ये वो वक्त है जब दुनिया भारत की तरफ आशा की नजर से देख रही है.
Riyadh(Saudi Arabia): Prime Minister Narendra Modi to interact with the Indian community shortly pic.twitter.com/wuEetzdDJm
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
मसमक किले का मोदी ने किया दीदार
पीएम मोदी सऊदी अरब के ऐतिहासिक मसमक किले का दीदार करने पहुंचे. यहां पर पीएम काफी देर तक रुके और सऊदी अरब के किंग अब्दुल अजीज के जीवन पर लगी तस्वीरों को निहारते रहे.
A walk through history. PM @narendramodi visits galleries on the life & times of King Abdul Aziz at Masmak Fortress pic.twitter.com/4uNkTHRi6t
— Vikas Swarup (@MEAIndia) April 2, 2016
रियाद के प्रिंस ने किया मोदी का स्वागत
रियाद के गर्वनर प्रिंस फैसल बिन बंदर अल सऊद ने किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया 'सलाम रियाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब में रियाद के गर्वनर ने औपचारिक अगवानी की'.
Some more pictures from PM @narendramodi ''s visit to the Masmak Fortress pic.twitter.com/jADTb9sRaM
— Vikas Swarup (@MEAIndia) April 2, 2016
WATCH: PM Modi received upon arrival by Governor of Riyadh, to interact with Indian community later todayhttps://t.co/7mKWveSRL4
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
कई अहम समझौते होने के आसार
रविवार की दोपहर शाही महल में सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत करेंगे. शाह सलमान प्रधानमंत्री के सम्मान में दोपहर में भोज आयोजित करेंगे. उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी और विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. मोदी सऊदी से भारत के लिए रविवार दोपहर रवाना होंगे.
ओबामा से परमाणु सुरक्षा पर हुई बातचीत
अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान मोदी ने ब्रसेल्स में 13वें भारतीय-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लिया और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उसके बाद वह वॉशिंगटन में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए.