scorecardresearch
 

यमन से दागी गई मिसाइल को सऊदी अरब ने मार गिराया

सऊदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने संकटग्रस्त यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही रोक दिया।सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान में बताया कि मिसाइल दक्षिणी जिजान शहर को निशाना बना कर दागी गई थी जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (getty)
प्रतीकात्मक तस्वीर (getty)

Advertisement

सऊदी अरब की वायु रक्षा प्रणाली ने संकटग्रस्त यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराया. मिसाइल दक्षिणी जिजान शहर को निशाना बना कर दागी गई थी जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया. वहीं ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के जरिए दावा किया कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था.

सरकारी मीडिया ने बताया कि पिछले रविवार को सऊदी हवाई रक्षा सेवा ने जिजान को निशाना बनाकर दागी गई एक अन्य मिसाइल को भी नष्ट किया था. सऊदी अरब ने पिछले महीने इस तरह के खतरे के संकेत में राजधानी रियाद और तेल समृद्ध पूर्वी प्रांत के लिए एक नई सायरन प्रणाली का परीक्षण किया था. वहीं, ईरान समर्थित हौती विद्रोहियों ने अपने समाचार केन्द्र अल मसीरा के जरिए दावा किया कि मिसाइल से जिजान स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया गया था. विद्रोहियों ने हाल के महीनों में पड़ोसी सऊदी अरब के खिलाफ मिसाइल हमले किए हैं, जो 2015 से विद्रोहियों से लड़ने वाले सैन्य गठबंधन की ओर अग्रसर हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement