पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर पिछले हफ्ते सऊदी अरब के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरे में सऊदी अरब में पाकिस्तानी आर्मी चीफ का जमकर स्वागत हुआ. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर धार्मिक शहर मक्का की मस्जिद-अल-हरम जाकर काबा की जियारत (दर्शन) भी की.
पाकिस्तानी मीडिया में पाकिस्तानी आर्मी चीफ का काबा का एक वीडियो काफी चलाया जा रहा है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल मुनीर के लिए काबा का दरवाजा खोल दिया गया और उन्हें अंदर जाकर अल्लाह से दुआ मांगने की इजाजत मिल गई. जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैयद आसिम मुनीर ने काबे के अंदर नमाज भी अदा की है.
जियो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के आर्मी चीफ के लिए यह काफी बड़ी बात है, क्योंकि ऐसे शायद ही मौके आते हैं, जब किसी मेहमान के लिए काबा का दरवाजा खोला जाता हो. हालांकि, सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य हर साल जरूर काबा के अंदर जाते हैं. शाही परिवार के अलावा आमतौर पर किसी भी शख्स को इसकी अनुमति नहीं दी जाती है.
पाकिस्तानी जनरल मुनीर का काबा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. जनरल के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
COAS Gen Asim Munir in Kaaba with family
— Hassan Bashir Awan (@moumkts1) January 9, 2023
Mashah Allah ❤️
.
.#AsimMunir | #Pakistan | #PakistanArmy | #COAS | #GenBajwa | Gen Bajwa | #PakistanZindabad pic.twitter.com/MIhj9MlNz2
मक्का की मस्जिद-अल-हरम में नमाज के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ मस्जिद-ए-नबी में भी पहुंचे. यह मस्जिद इस्लाम के अनुसार, दूसरी सबसे पवित्र जगह है.
COAS Asim Munir pays a visit to Roza-e-Rasool (SAW) in Madina pic.twitter.com/3Ps3WfeaNl
— Umar Khattak (@iUmarKhattak) January 8, 2023
सऊदी यात्रा पर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ
पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख जनरल कमर बाजवा के रिटायर होने के बाद सैयद आसिम मुनीर को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया गया है. जनरल मुनीर पद संभालने के बाद अपने कार्यकाल में पहली बार आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे थे.
सऊदी पहुंचने के बाद जनरल मुनीर की सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात हुई. इस दौरान जनरल मुनीर और मोहम्मद बिन सलमान ने दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ जनरल मुनीर की फोटो भी सऊदी प्रेस एजेंसी ओर से ट्विटर पर शेयर की गई हैं.
سمو #ولي_العهد وقائد الجيش الباكستاني يستعرضان العلاقات الثنائية وفرص تطويرها.https://t.co/ZG0rWCkOwU#واس pic.twitter.com/3PhYTaPcc0
— واس الأخبار الملكية (@spagov) January 9, 2023
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आर्मी चीफ और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दोनों देशों के हितों वाले कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान और सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी मौजूद रहे.
5 जनवरी को पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर की सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान से रियाद में मुलाकात हुई थी. इस दौरान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री ने जनरल मुनीर को नया आर्मी चीफ बनने पर बधाई भी दी.