सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान एक अजीब वाकया सामने आया. हज के दौरान बांग्लादेश के एक शख्स को भीख मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह घटना 22 जून की है. बाद में बांग्लादेश हज मिशन ने बॉन्ड साइन कर आरोपी शख्स को रिहा कराया.
हज के काउंसिलर मोहम्मद जहरुल इस्लाम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मोतियार रहमान बांग्लादेश के मेहरपुर का रहने वाला है. वह धनशिरी ट्रैवल एयर सर्विस के जरिये हज करने सऊदी गया था.
सऊदी पुलिस ने 22 जून को मोतियार को मदीना में भीख मांगते गिरफ्तार किया. वह कथित तौर पर भीख मांगते हुए कह रहा था कि उसके पैसों का बैग किसी ने चुरा लिया है.
शख्स ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि ना तो ट्रैवल एजेंसी धनशिरी ट्रैवल एयर सर्विस ने उसके लिए कोई होटल बुक किया और ना ही किसी ने उसे गाइड किया.
इस बीच सऊदी के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हज एजेंसी को नोटिस भेजा. इस नोटिस में पूछा गया है कि हज और उमरा कानून 2021 की धारा 13 के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.
इस नोटिस पर धार्मिक मामलों के मंत्रालय के उपसचिव अबुल काशेम मुहम्मद शाहीन ने हस्ताक्षर किए हैं. नोटिस में कहा गया है कि इस घटना से सऊदी अरब में बांग्लादेशियों की छवि को नुकसान पहुंचा है. उनसे तीन दिनों के भीतर नोटिस पर जवाब देने को कहा गया है.
बांग्लादेश की हज एसोसिएशन के अध्यक्ष शहादत हुसैन तसलीम ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सऊदी अरब ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हज से पहले कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे. इनमें मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैगंबर की मस्जिद में मास्क पहनना अनिवार्य किया था. इसके अलावा बंद जगहों पर मास्क पहनने को लेकर छूट दी गई थी.