scorecardresearch
 

'शादी मेरी सेहत का राज', पांचवीं शादी के बाद बोला सऊदी का 90 साल का दूल्हा, कहा- अभी और निकाह करूंगा

सऊदी अरब में एक बुजुर्ग शख्श अपनी पांचवीं शादी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय मीडिया में छाया हुआ है. वो पांचवीं शादी कर हनीमून मना रहा है. शख्स का कहना है कि जो युवा शादी नहीं करना चाहते उन्हें धर्म की रक्षा के लिए शादी जरूर करनी चाहिए.

Advertisement
X
सऊदी अरब का सबसे बूढ़ा दूल्हा (Photo- Twitter/@AlArabiya_Ur)
सऊदी अरब का सबसे बूढ़ा दूल्हा (Photo- Twitter/@AlArabiya_Ur)

सऊदी अरब की मीडिया में एक बूढ़ा शख्स अपनी पांचवीं शादी को लेकर छाया हुआ है. 90 साल का शख्स अपनी पांचवीं शादी के साथ ही सऊदी अरब का सबसे उम्रदराज दूल्हा बन गया है. बूढ़ा शख्श अपनी पांचवी पत्नी के साथ हनीमून पर है और उसका कहना है कि वो आगे और भी निकाह करना चाहता है.
 
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नादिर बिन दहैम वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी ने सऊदी के अफीफ प्रांत में अपनी पांचवीं शादी की जश्न मनाया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर बूढ़े शख्स का एक वीडियो भी छाया हुआ है जिसमें लोग उसे पांचवीं शादी की बधाई दे रहे हैं. वीडियो में बूढ़ा शख्स खुश है और अपनी नई-नई शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है.
वीडियो में उनका एक पोता कह रहा है, 'निकाह के लिए दादाजी आपको बधाई, आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं.'

सऊदी के सबसे उम्रदराज दूल्हा ने दुबई स्थित अरेबिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू में शादी को लेकर अपने विचार जाहिर किए. शख्स ने शादी को सुन्नत (इस्लाम में पैंगबर मोहम्मद की तरफ से बताई गई परंपराएं और प्रथाएं) बताया. शख्स ने यह भी कहा कि अविवाहित लोगों को शादी कर लेनी चाहिए.

'शादी मेरी अच्छी सेहत का रहस्य है'

शख्स ने कहा, 'इस निकाह के बाद मैं दोबारा निकाह करना चाहता हूं! विवाहित जीवन सबसे शक्तिशाली होता है, यह अल्लाह के समक्ष विश्वास का काम और गर्व का विषय है. शादी करने से जिंदगी में शांति आती है और संसार में समृद्धि आती है. शादी ही मेरी अच्छी सेहत का रहस्य है. जो युवा शादी करने से झिझकते हैं, मैं उन युवाओं से आग्रह करता हूं वो धर्म को बचाए रखने और एक संपूर्ण जीवन के लिए शादी करें.'

Advertisement

अल ओताबी ने कहा कि शादी करने के ढेरों फायदे हैं और इससे काफी खुशी मिलती है. बुढ़ापे में शादी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं अपने हनीमून पर खुश हूं. विवाह शारीरिक आराम और सुख है. और ऐसा किसने कहा कि बुढ़ा हो जाने के बाद आप निकाह नहीं कर सकते.'

'मैं अब भी बच्चे पैदा करना चाहता हूं'

अल ओताबी के पांच बच्चे थे जिनमें से एक की मौत हो गई है. वो अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'अब तो मेरे बच्चों के भी बच्चे हो गए हैं. लेकिन मैं अब भी बच्चे पैदा करना चाहता हूं.'

शख्स ने अंत में कहा कि जो लोग शादी नहीं करना चाहते, उन्हें जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा अगर अपने धर्म को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उन्हें सुन्नत का पालन करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement