scorecardresearch
 

सऊदी अरब आतंकवाद से लड़ने के लिए 'नाटो' की तरह मुस्लिम देशों की संयुक्त सेना करेगा तैयार

दुनिया के विभिन्न देशों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब ने एक बड़ा कदम उठाया है. सऊदी अरब ने कई मुस्लिम बहुल देशों के साथ मिलकर 'नाटो' की तरह एक सेना तैयार करने का प्रस्ताव दिया है, जो आतंकवाद से टक्कर लेगी.

Advertisement
X
सऊदी अरब ने दिया 'नाटो' की तरह संयुक्त सेना तैयार करने का प्रस्ताव
सऊदी अरब ने दिया 'नाटो' की तरह संयुक्त सेना तैयार करने का प्रस्ताव

Advertisement

सऊदी अरब ने आतंकवाद पर काबू पाने के लिए 'नाटो' की तरह इस्लामिक देशों की एक सेना तैयार करने का प्रस्ताव दिया है.

एक पाकिस्तानी चैनल की खबर के मुताबिक ये प्रस्तावित मिलिट्री अलायंस किसी खास देश के खिलाफ नहीं होगा बल्कि आतंकवाद और आईएसआईएस जैसे संगठनों के से टक्कर लेने के लिए गठित किया जाएगा.

पाकिस्तान को इस प्रस्ताव की एक रूपरेखा तैयार करने का काम सौंपा गया है, जिसमें 34 मुस्लिम बहुल देश शामिल होंगे.

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इसके सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ सऊदी अरब में हुए तीन दिवसीय संयुक्त सेना अभ्यास के साक्षी बने थे.

उत्तरी सऊदी अरब में हुए इस अभ्यास में 21 देशों की सेना ने हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार किया गया और हमलों के दौरान लड़ने के बेहतर तौर-तरीके सिखाए गए थे.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि इस अलायंल में सऊदी अरब का दुश्मन और शिया बहुल इरान शामिल होगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement