scorecardresearch
 

Saudi Arabia के सरकारी चैनल ने उड़ाया अमेरिकी राष्ट्रपति का मजाक, पैरोडी हो रहा वायरल; देखें

सऊदी के सरकारी टीवी चैनल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पर एक व्यंग नाटक किया है. इस नाटक में बाइडेन बने कलाकार को सोते हुए और दिशा से भटका हुआ दिखाया गया है. वो रूस को स्पेन और अफ्रीका कहता दिखता है जिसके बाद कमला हैरिस का किरदार उन्हें ठीक करता है.

Advertisement
X
सऊदी अरब के सरकारी चैनल ने बाइडेन का पैरोडी बनाया है (Photo- MBC/ YouTube)
सऊदी अरब के सरकारी चैनल ने बाइडेन का पैरोडी बनाया है (Photo- MBC/ YouTube)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सऊदी अरब के सरकारी चैनल ने अमेरिकी सरकार का बनाया मजाक
  • जो बाइडेन, कमला हैरिस का बनाया पैरोडी
  • भ्रमित और सोते दिखा बाइडेन का किरदार

अमेरिका के करीबी सहयोगी माने जाने वाले सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन पर लोगों को हैरान कर देने वाला एक पैरोडी दिखाया गया है जो वायरल हो रहा है. पैरोडी में अमेरिकी सरकार का मजाक उड़ाया गया है जिसे लेकर लोग हैरानी जता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सऊदी अरब अपने सरकारी टेलीविजन पर अमेरिकी सरकार को लेकर ऐसी पैरोडी को कैसे प्रसारित होने दे सकता है. पैरोडी वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पर कटाक्ष किया गया है.

Advertisement

सऊदी टेलीविजन मिडिल ईस्ट ब्रॉडकास्टिंग सेंटर (MBC) के शो, स्टूडियो 22 पर ये पैरोडी प्रसारित किया गया है. पैरोडी में कलाकार खालिद अल-फराज को बाइडेन की नकल उतारते हुए दिखाया गया है. बाइडेन को पूरे शो के दौरान दिशा से भटका हुआ और नींद में दिखाया गया है. कमला हैरिस की नकल एक पुरुष कलाकार ने की है जो बार-बार बाइडेन बने कलाकार को सतर्क करता और नींद से जगाता दिखा है.

पैरोडी की शुरुआत में दोनों नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चलकर आते दिखाया गया है. बैकग्राउंड में कई अमेरिकी झंडे लगे दिखे हैं. बाइडेन का किरदार निभा रहा कलाकार आते ही पत्रकारों को इशारा करके बताता है कि कौन-कौन उनसे सवाल कर सकता है. इसके बाद कमला हैरिस का किरदार निभा रहा कलाकार बाइडेन को पकड़कर पोडियम तक ले आता है.

बाइडेन का किरदार बोलना शुरू करता है, 'शुक्रिया, आज हम स्पेन पर बात करने वाले हैं.' जब हैरिस का किरदार उन्हें टोकते हुए धीरे से कहता है कि हम रूस पर बात करने आए हैं तो भी उसे समझ नहीं आता और वो अफ्रीका का नाम लेता है. दोबारा टोकने पर वो कहता है कि हां, हम रूस पर बात करने के लिए यहां हैं.

Advertisement

वो कमला हैरिस से रूसी राष्ट्रपति का नाम पुछते हुए आगे कहता है, 'मैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बारे में बात करना चाहता हूं. पुतिन...मेरी बात सुनो! मैं तुम्हें एक बेहद जरूरी संदेश देना चाहता हूं. संदेश ये है कि....' 

इसके बाद बाइडेन का किरदार सोने लगता है जिसके बाद हैरिस का किरदार उसे कोहनी मारकर जगाता है. जगते ही बाइडेन बना कलाकार रूस की जगह चीनी राष्ट्रपति की बात करने लगता है. जब हैरिस का किरदार उन्हें रूस की याद दिलाता है तो वो कहता है कि क्या रूस की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई.

वो आगे कहता है, 'मुझे ठीक करने के लिए शुक्रिया फर्स्ट लेडी.' इतना सुनकर हैरिस बना कलाकार हड़बड़ी में बाइडेन की माइक को बंद करने की कोशिश करते हुए कान में कुछ कहता है. इसके बाद बाइडेन बना कलाकार शुक्रिया कहकर चलने की कोशिश में फिर सो जाता है. ये देखकर कमला हैरिस का किरदार उन्हें संभालता है और चिल्लाते हुए पत्रकारों को आदेश देता है कि वो राष्ट्रपति के लिए ताली बजाएं.

अमेरिका में राजनीतिक व्यंग कोई नई बात नहीं है. शनिवार के लेट नाइट टॉक शो इस तरह के राजनीतिक व्यंग से भरे होते हैं लेकिन सऊदी अरब में ये बिल्कुल नया है. लोग हैरान हैं कि सऊदी अरब अपने दोस्त देश के राष्ट्रपति पर इस तरह से कटाक्ष कैसे कर रहा है. ये बात भी हालांकि, ध्यान देने वाली है कि पिछले कुछ सालों में खाड़ी देशों का झुकाव चीन और रूस की तरफ ज्यादा हुआ है और अमेरिका से इनके संबंध पहले की अपेक्षा कमजोर हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement