scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने मांगी मदद तो सऊदी अरब, UAE और चीन ने मारा बहाना

मुश्किल वक्त में पाकिस्तान का साथ देने वाले दोस्त भी अब उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश में हैं. सऊदी, चीन और यूएई से पाकिस्तान ने आर्थिक मदद मांगी है लेकिन इन देशों का कहना है कि पाकिस्तान पहले IMF से अपना लोन मंजूर कराए, उसके बाद ही वो उसे कर्ज देंगे. इधर, IMF भी पाकिस्तान को लोन देने के लिए कड़ी शर्तें रख रहा है.

Advertisement
X
सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान के साथ पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (Photo- Reuters)
सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान के साथ पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की मदद को सामने नहीं आ रहे करीबी देश
  • चीन, यूएई, सऊदी कर्ज देने में कर रहे आनाकानी
  • पाक को पहले आईएमएफ के पास जाने की दे रहे सलाह

एक तरफ पाकिस्तान जहां विदेशी मुद्रा भंडार की कमी और बढ़ते विदेशी कर्ज के कारण तेजी से दिवालिया होने के कगार पर जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ विदेशों से कर्ज लेना भी उसके लिए मुश्किल होता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पाकिस्तान को आर्थिक पैकेज देने से कतरा रहा है और कई कड़ी शर्त रख रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के करीबी दोस्त समझे जाने वाले देश भी उसे कर्ज देने से आनाकानी कर रहे हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने खुद यह बात कही है.

Advertisement

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि संकटग्रस्त पाकिस्तान को उधार देने में करीबी देश अब सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा, 'हम सऊदी अरब, यूएई गए और कई दूसरे देशों से बात की. वे पैसे देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन सभी का कहना है कि हमें पहले आईएमएफ में जाने की जरूरत है.'

इस्माइल का कहना है कि चीन के एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने भी पाकिस्तान को कर्ज देने से ये कहते हुए मना कर दिया है कि अगर विश्व बैंक पैसा देता है तो ही वो पाकिस्तान को लोन के रूप में पैसे देगा. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक को विश्व के बड़े फंडर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया गया था.

साल 2018 में भी पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन उस वक्त उसके करीबी समझे जाने वाले दोस्तों ने उसे काफी आर्थिक मदद दी थी. 2018 में पाकिस्तान इसी तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहा था. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मदद के लिए जाने से पहले चीन, सऊदी अरब और यूएई से आर्थिक मदद मांगी थी और इन देशों ने उसकी मदद भी की थी. लेकिन अब ये देश पाकिस्तान को कर्ज देने से बच रहे हैं. 

Advertisement

ब्लूमबर्ग 2009 से ही पाकिस्तान के आर्थिक स्थिति का डेटा जमा कर रहा है. डेटा के अनुसार, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति वर्तमान में सबसे निचले स्तर पर है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी तेजी से खाली हो रहा है और ये एक साल से कम समय में ही आधा हो गया है. पाकिस्तानी रुपये में भी 8% की गिरावट आई है. एशिया के 13 देशों की मुद्रा से तुलना करें तो पाकिस्तानी रुपया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा है.

कर्ज चुकाने के लिए नहीं है पैसे

पाकिस्तान चीन, सऊदी अरब आदि देशों से लिया कर्ज अभी तक नहीं चुका पाया है. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि जून 2022 के अंत से पहले पाकिस्तान पर 4.889 अरब डॉलर का बकाया है. लेकिन पाकिस्तान का खत्म होता विदेशी मुद्रा भंडार इतना कर्ज नहीं चुका पाएगा. पाकिस्तान को अगर विदेशों से मदद नहीं मिलती है तो वो बकाया कर्ज नहीं चुका पाएगा और डिफॉल्टर हो जाएगा.

पाकिस्तान में महंगाई की मार

बदहाल आर्थिक स्थिति को लेकर पाकिस्तान के लोग खासे परेशान हैं. खाद्यान्नों की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. पाकिस्तान की महंगाई को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक जनसभा में कहा कि वो लोगों को सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए अपने कपड़े तक बेचने को तैयार हैं.

Advertisement

शरीफ ने खैबर पख्तूवख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में 10 किलो आटे वाले पैकेट की कीमत 400 रुपये नहीं की गई तो वो अपने कपड़े बेचकर भी लोगों को सस्ता आटा मुहैया कराएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement