scorecardresearch
 

भारत से UAE के लिए फ्लाइट्स पर रोक 21 जुलाई तक बढ़ी, पहले 23 जून से शुरू होनी थी उड़ानें

भारत से संयुक्त अरब अमीरात आने वाली पैसेंजर्स फ्लाइट्स पर निलंबन 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 13 और देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर भी 21 जुलाई तक रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
24 अप्रैल को UAE ने रोक लगा दी थी. (फाइल फोटो)
24 अप्रैल को UAE ने रोक लगा दी थी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत समेत 14 देशों पर रोक
  • 23 जून से शुरू होनी थी फ्लाइट

भारत से संयुक्त अरब अमीरात आने वाली पैसेंजर्स फ्लाइट्स पर निलंबन 21 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस सबंध में NOTAM (नोटिस इश्यूड टू एयरमैन) जारी किया है. इसके मुताबिक भारत समेत 14 देशों से फ्लाइट्स 21 जुलाई 2021 को रात 23.59 बजे तक निलंबित रहेंगी.  

Advertisement

गल्फ टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अलावा जिन 13 और देशों से यूएई के लिए फ्लाइट्स निलंबित रहेंगी, उनके नाम हैं- लाइबेरिया, नामिबिया, सिएरा लियोन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, यूगांडा, जाम्बिया, वियतनाम, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका. 

नोटिस में साफ किया गया है कि मालवाहक, बिजनेस और चार्टर्ड फ्लाइट्स को इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है.  

भारतीय शहरों से फ्लाइट्स 23 जून से दोबारा शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी. दरअसल दुबई की सुप्रीम कमेटी ऑफ क्राइसिस एंड डिसास्टर मैनेजमेंट ने कहा था कि भारत से आने वाले जिन यात्रियों के पास रेजीडेंस वीजा होगा और जिन्हें यूएई की ओर से मंजूर की गई वैक्सीन की दो डोज लग चुकी होगी, उन्हें हवाई यात्रा की अनुमति दी जाएगी. हालांकि एयरलाइंस ने 6 जुलाई के बाद से ही बुकिंग्स खोली थीं. 

Advertisement

बता दें कि 24 अप्रैल को भारत में कोरोना की दूसरी लहर में केसों की ऊंची संख्या को देखते हुए यूएई ने भारत से आने वाली सभी नेशनल और इंटरनेशनल कैरियर्स की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी.  

यूएई की ओर से पहले कहा गया था कि यूएई के नागरिकों, दोनों देशों के राजनयिक मिशनों के स्टाफ, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, कारोबारियों के विमानों और गोल्डन रेजीडेंस होल्डर्स को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है. हालांकि उन्हें भी 10 दिन के क्वारंटीन, एयरपोर्ट पहुंचने पर RTPCR टेस्ट जैसी शर्तों को पूरा करना था. इसके अलावा यूएई पहुंचने के चौथे और आठवें दिन उनके लिए फिर टेस्ट कराना जरूरी था. 

 

Advertisement
Advertisement