सऊदी अरब के मशहूर स्तंभकार खलाफ-अल-हराबी ने भारत को दुनिया का सबसे सहनशील देश के खिताब से नवाजा है. 'सऊदी गैजेट' में लिखे अपने ताजा कॉलम ने भारत की जमकर तारीफ की है.
सूई से रॉकेट तक बनाने की क्षमता
उन्होंने अपने इस कॉलम की हेडलाइन दी है-'भारत - एक देश जो हाथी पर सवारी करता है'. अल हराबी ने लिखा, 'भारत में सैंकड़ों धर्म और भाषाएं है. फिर भी लोग शांति और सौहार्द्र से रहते हैं. उन सभी ने अपने देश को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हाथ मिलाए हुए हैं, जिससे वो सूई से लेकर रॉकेट तक, सब कुछ बना सकते हैं.'
भारत सबसे पुरानी पाठशाला
अल हराबी का कहना है कि उन्हें भारत से ईर्ष्या होती है क्योंकि वो दुनिया के ऐसे हिस्से में रहते हैं, जहां सिर्फ एक धर्म और एक भाषा है और अभी भी यहां हर लोग लोगों की हत्याएं की जा रही है. उनके मुताबिक, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया सहनशीलता की बातें कैसे करती है, भारत अब भी दुनिया को सहनशीलता सिखाने की सबसे पुरानी और और महत्वपूर्ण पाठशाला है.
महान हैं भारत के लोग
इस मशहूर स्तंभकार का कहना है, 'भारत के लोग कई मामलों में असाधारण हैं. वो बहुत महान लोग है और ईर्ष्यालु तथा अहसानफरामोश लोगों को छोड़कर कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता. अल हराबी ने भारत की गरीबी और पिछले देश की छवि को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि वास्तविकता से इसका कोई लेनादेना नहीं है, यह पूरी तरह भारत की गलत तस्वीर है.