scorecardresearch
 

पत्‍नी के बैग से मिली सिगरेट, पति ने दिया तलाक

सऊदी अरब में एक पति ने अपनी पत्‍नी को शादी के तीन महीने बाद सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्‍योंकि उसे महिला के बैग से सिगरेट मिली थी.

Advertisement
X

सऊदी अरब में एक पति ने अपनी पत्‍नी को शादी के तीन महीने बाद सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्‍योंकि उसे महिला के बैग से सिगरेट मिली थी.

महिला के पति का नाम जाहिर नहीं किया गया है. बताया जाता है कि जैसे ही उसे पत्‍नी के बैग में सिगरेट दिखी वह गुस्‍से से आग-बबूला हो गया और उसने तलाक के लिए अर्जी दे दी. वहीं, महिला का कहना था कि सिगरेट उसकी नहीं थी और उसने यह कहते हुए पति को मनाने की कोशिश की कि वह सिगरेट नहीं पीती.

Advertisement

हालांकि दोनों के घरवालों ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सबकुछ बेकार चला गया क्‍योंकि पति को इस बात का यकीन था कि सिगरेट उसकी पत्‍नी की ही थी.

गौरतलब है कि सऊदी अरब में करीब 600,000 महिलाएं सिगरेट पीती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल सऊदी अरब के एक जज ने कहा था कि अगर किसी महिला को अपने पति की सिगरेट से परेशानी होती है तो वो तलाक के लिए अपील दायर कर सकती है.

वहीं, अक्‍टूबर 2012 में जज ने कहा था कि अगर ये साबित हो जाता है कि माता-पिता या दोनों में से कोई एक सिगरेट पीता है तो वे अपने बच्‍चों की कस्‍टडी खो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement