scorecardresearch
 

सऊदी अरब ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- इसका अंजाम होगा बुरा

तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद से ही सऊदी अरब और अमेरिका के बीच रिश्ते खराब होते जा रहे हैं. अमेरिका ने ओपेक संगठन के इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई थी. इसी बीच सऊदी के ऊर्जा मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका का आपातकालीन स्टॉक खोना दर्दनाक साबित होगा.

Advertisement
X
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ( फोटोः रायटर्स )
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ( फोटोः रायटर्स )

तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद से ही सऊदी अरब और अमेरिका के बीच अनबन जारी है. दरअसल, अमेरिका चाहता था कि सऊदी अरब और बाकी तेल उत्पादक देश तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करें ताकि तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ना हो. जब अमेरिका की बात ओपेक देशों ने नहीं सुनी तो उसने अपने रणनीतिक भंडार से बड़ी मात्रा में तेल निकालकर बाजार में पहुंचाने का ऐलान कर दिया. अब सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने अमेरिका के इस कदम को लेकर चेतावनी दी है.

Advertisement

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने मंगलवार को रियाद में आयोजित फ्यूचर इनिशिएटिव इन्वेस्टमेंट सम्मेलन में अमेरिका को आगाह करते हुए कहा कि तेल के आपातकालीन भंडार खाली करना आने वाले महीनों में बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी करेगा.

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश है. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब ने यूरोप को पिछले साल 4,90,000 बैरल की तुलना में इस साल सितंबर में 9,50,000 बैरल तेल बेचा है.

अमेरिका से सऊदी अरब के रिश्ते को लेकर सवाल पर मंत्री ने कहा कि सऊदी अमेरिका के साथ साझेदारी में ज्यादा परिपक्व भूमिका में है. उन्होंने कहा, "हम अक्सर ये सवाल सुनते रहते हैं कि आप हमारे साथ हैं या खिलाफ. क्या इस बात की गुंजाइश नहीं बची कि हम सबसे पहले अपने देश के लोगों के साथ खड़े हों?"

Advertisement

अमेरिका का आरोप बेबुनियादः ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान ने अमेरिका के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि तेल उत्पादन में कटौती पूरी तरह से आर्थिक निर्णय था, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत को स्थिर करना है.

ओपेक और अमेरिका का विवाद

बीते 5 अक्टूबर को ओपेक प्लस देशों ने 20 लाख बैरल प्रति दिन तेल उत्पादन में कटौती का ऐलान किया था. ओपेक प्लस कुल 24 देशों का समूह है. खास बात यह है कि इस समूह का रूस भी एक सदस्य है. तेल का उत्पादन कम होने से तेल की कीमतें बढ़ेंगी और इससे रूस को भी फायदा होगा. अमेरिका ने ये भी आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने यह निर्णय रूस को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है. 

ओपेक प्लस संगठन में सऊदी अरब का दबदबा माना जाता है. इस निर्णय के बाद अमेरिका ने संगठन के मुख्य देश सऊदी अरब पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि सऊदी अरब को इस फैसले के नतीजे भुगतने होंगे.  

तेल की कीमत काबू में रखना मकसद 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह ही देश के आपातकालीन तेल भंडार से 15 मिलियन बैरल तेल बेचने की योजना की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य यह है कि 8 नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले तेल की कीमत पर काबू पाया जा सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement