अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों और व्यवहार के कारण आजकर हर दिन ही चर्चा बटोर रहे हैं. अपने विरोधियों और आलोचकों को खरी-खरी सुनाने वाले ट्रंप इस बार अपनी बातों से हॉलीवुड के टर्मिनेटर आर्नल्ड श्वार्जनेगर को नाराज कर दिया है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने तंजिया लहजे में लोगों से श्वार्जनेगर के टीवी कार्यक्रम 'द एपरेंटिस' के लिए प्रार्थना करने को कहा, तो हॉलीवुड अभिनेता ने जवाब में उनसे नौकरियां बदल लेने को कहा.
ट्रंप थे एपरेंटिस के होस्ट
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से पहले रियल स्टेट कारोबारी रहे ट्रंप इस शो को होस्ट किया करते थे. ट्रंप के बाद श्वार्जनेगर इसे होस्ट करने लगे और शो का नाम बदलकर 'सेलिब्रिटी एपरेंटिस' कर दिया गया.
अपनी तुनकमिजाजी का कई उदाहरण पेश कर चुके ट्रंप को शायद यह बात पसंद नहीं आई. यही वजह थी कि अमेरिकी कैथोलिक चर्च के एक कार्यक्रम में शामिल 'द एपरेंटिस' कार्यक्रम के निर्माता मार्क ब्रेनट ने राष्ट्रपति ट्रंप को मंच पर आमंत्रित किया, तो टीवी शो लेकर उनका दर्द ज़ुबां पर आ गया.
ट्रंप ने आर्नल्ड पर टीवी रेटिंग के लिए कसा तंज
डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तंज कसते हुए कहा कि 'सेलिब्रिटी एपरेंटिस' में उनकी जगह लेने के लिए उन्होंने एक बड़े फ़िल्म अभिनेता को लिया, लेकिन कार्यक्रम की रेटिंग गिरती चली गई. उन्होंने कहा, 'जब मैंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया मुझे शो छोड़ना पड़ा. शो बानाने वालों ने मेरी जगह आर्नल्ड श्वार्जनेगर को लिया. उसके बाद क्या हुआ हम जानते हैं. शो की रेटिंग गिरती गई और ये बर्बाद हो गया. मैं चाहता हूं कि आप आर्नल्ड और रेटिंग के लिए प्रार्थना करें.'
ट्रंप की टिप्पणी से नाराज हुए टर्मीनेटर
हॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े विलेन को पटखनी देने वाले श्वार्जनेगर को ट्रंप की यह टिप्पणी पसंद नहीं और उन्होंने ट्विटर पर डाले एक वीडियो मैसेज में ट्रंप को आपस में नौकरियां बदल लेने का सुझाव दिया है.
The National Prayer Breakfast? pic.twitter.com/KYUqEZbJIE
— Arnold (@Schwarzenegger) February 2, 2017
कैलीफोर्निया के पूर्व गवर्नर रहे इस रिपब्लिकन नेता ने इस वीडियो में कहा, 'डोनल्ड, मेरे पास आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया है. हम क्यों नहीं अपनी नौकरियां बदल लें? आप टीवी में आ जाएं, क्योंकि आप रेटिंग्स मामले में विशेषज्ञ हैं और मैं आपका काम ले लेता हूं. फिर कम से कम लोग दोबारा चैन से सो तो सकेंगे.'
Schwarzenegger spokesman in response to Pres. Trump: "Arnold is praying that President Trump can start improving his own approval ratings." pic.twitter.com/OHseIHzoeh
— ABC News Politics (@ABCPolitics) February 2, 2017
वहीं श्वार्जनेगर के प्रवक्ता डैनियल केचेल ने भी एबीसी न्यूज को जारी बयान में कहा, 'अर्नाल्ड यह दुआ कर रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी खुद की स्वीकार्यता रेटिंग सुधारें, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिहाज से इतिहास की सबसे घटिया रेटिंग है.'