रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक के लिए रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. हवाई अड्डे पर मेजर जनरल बी यू निकोलेविच द्वारा उनका स्वागत किया गया.
राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय रूस दौरा ऐसे समय हो रहा है जब LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. इससे पहले भी जब गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, तब भी राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर गए थे. तब राजनाथ सिंह रूस की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरे होने पर जश्न में शामिल हुए थे.
SCO मीटिंग में चीन के रक्षा मंत्री भी शिरकत करेंगे, लेकिन राजनाथ सिंह के शेड्यूल में चीनी रक्षा मंत्री से मुलाकात का जिक्र नहीं है. राजनाथ सिंह के दौरे से पहले रूस के रक्षा मंत्री सर्गी ने मॉस्को में जारी एक प्रदर्शनी के दौरान भारतीय पवेलियन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह राजनाथ सिंह के साथ होने वाली मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं.
Defence Minister Rajnath Singh has reached Moscow on a three-day visit to Russia. He was received by Major General Bukhteev Yury Nikolaevich at the airport: Office of the Defence Minister pic.twitter.com/WFPwqoJwW3
— ANI (@ANI) September 2, 2020
इस साल रूस के पास ही BRICS और SCO की बैठक करवाने का अधिकार है. यही कारण है कि रूस के अलग-अलग हिस्सों में ये बैठकें हो रही हैं. राजनाथ सिंह के दौरे के बाद रूस में 10 सितंबर को SCO की एक और बैठक होनी है, जिसमें कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. गौरतलब है कि SCO के ग्रुप में भारत, रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं.