scorecardresearch
 

अफगानिस्तान पर बोले PM मोदी- बिना समझौते के बनी तालिबान सरकार, दुनिया सोच-समझकर फैसला ले

उन्होंने कहा है कि भारत मानता है कि अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार समावेशी नहीं है. बिना किसी समझौते या फिर करार के इस सरकार को बनाया गया है. वहां पर महिलाओं की सुरक्षा भी चिंता का विषय है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी का तालिबान पर निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी का तालिबान पर निशाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी का तालिबान पर निशाना
  • 'समावेशी सरकार नहीं, आतंकवाद को मिलेगा बढ़ावा'

SCO सम्मेलन का हिस्सा बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार खुलकर अफगानिस्तान मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं. एक तरफ उन्होंने वहां की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने तालिबान पर भी निशाना साधा है. पीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी सरकार समावेशी नहीं है.

Advertisement

पीएम मोदी का तालिबान पर निशाना

उन्होंने कहा है कि भारत मानता है कि अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार समावेशी नहीं है. बिना किसी समझौते या फिर करार के इस सरकार को बनाया गया है. वहां पर महिलाओं की सुरक्षा भी चिंता का विषय है. ऐसे में अब पूरी दुनिया को अफगानिस्तान में बनी इस नई सरकार पर सोच-समझकर कोई ना कोई फैसला लेना ही पड़ेगा. इस मामले में भारत यूएन का समर्थन करता है.

पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि अफगानिस्तान में हथियारों के दम पर सरकार बनाई गई है. ऐसे में अगर जल्द ही अफगानिस्तान में शांति बहाल नहीं की गई तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.

अफगानिस्तान में हथियारों के दम पर सरकार बनाई गई है. अगर जल्द से जल्द शांति बहाल नहीं की गई तो इसका असर पूरी दुनिया पर दिखने लगेगा. पूरी दुनिया में आतंकी विचारधारा फैलेगी. संभव है कि दूसरे देशों में कट्टरपंथी संगठन हिंसा के बल पर सत्ता में आने की कोशिश करें.

नरेंद्र मोदी, पीएम, भारत

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति

इसी वजह से SCO सम्मेलन में मोदी ने कहा है कि अफगानिस्तान को अब आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. वहां पर शांति बहाल होना सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा अपने भाषण के दौरान आतंकवाद पर भी विस्तार से बात की. जिस सम्मेलन में पाक पीएम इमरान खान ने भी हिस्सा लिया था, वहां पर मोदी ने दो टूक कहा कि अब दुनिया को ऐसी नीति बनाने की जरूरत है जहां पर आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी हो. 

Advertisement

वहीं क्योंकि अभी अफगानिस्तान में तालिबान के हाथ कई अमेरिकी हथियार लग चुके हैं. ऐसे में बिना अमेरिका का नाम लिए पीएम ने कहा है कि तालिबान के पास कई अत्याधुनिक हथियार आ गए हैं. इससे अफगानिस्तान में अस्थिरता फैल सकती है. वहीं उन्हें इस बात की भी चिंता है कि तालिबानी सरकार के आने से ड्रग रैकेट और ज्यादा सक्रिय हो जाएगा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग भी बड़े स्तर पर की जाएगी.

इस सब के अलावा SCO सम्मलेन में मोदी ने साफ कर दिया कि अफगानिस्तान के विकास में भारत का एक सक्रिय योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान लंबे समय से दोस्त रहे हैं. हर मौके पर मदद का हाथ बढ़ाया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी भी अफगानिस्तान को हर संभव मदद दी जाएगी. फूड पैकेट बांटने की भी तैयारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement