scorecardresearch
 

SCO समिट से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट

इस्लामाबाद में एससीओ सम्मेलन से पहले सख्त सुरक्षा लागू की गई है. सोमवार से तीन दिन के लिए स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कल पाकिस्तान जाएंगे, जहां वह समिट में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
आजतक पर पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट
आजतक पर पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार और बुधवार को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन से पहले सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार से तीन दिनों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इस दौरान स्कूल और बिजनेस बंद रहेंगे. इनके अलावा शहरभर में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं.

Advertisement

एससीओ या शंघाई सहयोग संगठन को 2001 में सेंट्रल एशिया में सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा करने के लिए स्थापित किया गया था. इस संगठन में अब 9 देश हैं, जिनमें चीन, भारत, रूस और ईरान जैसे देश शामिल हैं. संगठन के वार्षिक समिट के लिए कई मुल्कों के प्रतिनिधि पाकिस्तान पहुंच गए हैं, जिनमें चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग भी शामिल हैं. उनके पहुंचने पर शहबाज शरीफ ने उनका स्वागत किया और उनके लिए खास व्यवस्थाएं की हैं.

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद में सेना की तैनाती, प्रोटेस्ट-रैलियों पर बैन... SCO समिट के लिए पाकिस्तान में तैयारियां

विदेश मंत्री जयशंकर भी एससीओ समिट में करेंगे शिरकत

एससीओ समिट में चीन, रूस, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री, ईरान के उपराष्ट्रपति और भारत के विदेश मंत्री शामिल होंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को ही पाकिस्तान जाएंगे, जहां वह एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे और अन्य पाकिस्तानी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. भारत का स्टैंड क्लियर है, जो चाहता है कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगानी चाहिए, और माना जा रहा है कि विदेश मंत्री के एजेंडे में यह मुद्दा अहम होगा.

Advertisement

समिट क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, एससीओ समिट स्थल को रेड जोन घोषित किया गया है. यहां पाकिस्तानी संसद और अन्य डिप्लोमेटिक जोन हैं, जहां एससीओ देशों के नेताओं की बैठकें होंगी. इस रेड जोन की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी आर्मी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसने पूरे शहर में सिक्योरिटी लॉकडाउन लगा दिया है. पाकिस्तान में विदेशी नेताओं की सुरक्षा का मामला इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि यहां आए दिन चीनी नागरिकों को टार्गेट करके हमले किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 'जयशंकर की टिप्पणी में ही जवाब....', भारत के साथ रिश्तों और बातचीत पर बोला पाकिस्तान

पाकिस्तान में हाई अलर्ट

हाल ही में दो चीनी इंजीनियरों की हत्या और 21 माइनर्स की गोलीबारी में हुई मौतों के बाद, इस सम्मेलन से पहले पाकिस्तान में हाई-अलर्ट है. मार्च महीने में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक अन्य हमले में पांच चीनी इंजीनियर मारे गए थे. यही वजह है कि चीनी नागरिकों की सुरक्षा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. मसलन, 11 साल में ऐसा पहली बार है जब खतरों के बावजूद चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान दौरे पर गए हैं, और इस बीच पाकिस्तान किसी भी अनहोनी को टालने की कोशिश होगी.

Advertisement

एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की 23वीं बैठक का कार्यक्रम:

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

  • प्रतिनिधिमंडलों का आगमन (शाम)
  • प्रधानमंत्री द्वारा स्वागत रात्रिभोज

बुधवार 16 अक्टूबर 2024 (सुबह)

  • प्रधानमंत्री नेताओं की अगवानी करेंगे
  • समूह तस्वीरें
  • सम्मेलन की कार्यवाही
  • प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन भाषण
  • दस्तावेजों पर हस्ताक्षर
  • प्रधानमंत्री द्वारा समापन भाषण
  • उप प्रधानमंत्री और एससीओ महासचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • प्रधानमंत्री द्वारा आधिकारिक लंच

बुधवार 16 अक्टूबर 2024 (दोपहर)

  • नेताओं का बयान
Live TV

Advertisement
Advertisement